NDA 2025 आवेदन पत्र सुधार प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 से आरम्भ हो गयी है । यह हर साल आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से, योग्य उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना, भारतीय सैन्य और वायु सेना के प्रशिक्षण के लिए चुना जाता है।
NDA 2025 अधिसूचना – आवेदन पत्र सुधार प्रक्रिया आरम्भ
NDA 2025 आवेदन पत्र सुधार प्रक्रिया 2 जनवरी 2025 से आरम्भ हो गयी है । अधिक जानकारी के लिये यहाँ देखे।
NDA की परीक्षा हर साल UPSC द्वारा आयोजित करायी जाती है। यह प्रवेश परीक्षा क्वालिफ़ाई करने के बाद उम्मीदवारों को SSB इंटर्व्यू भी क्वालिफ़ाई करनी होती है।
इस लेख के माध्यम से उम्मीदवार NDA 2025 के आवेदन से लेकर SSB इंटर्व्यू तक का पूर्ण विवरण देख सकते हैं।
NDA 2025 महतवपूर्ण तिथियां
नीचे दिए गए सेक्शन में छात्र NDA I और II की परीक्षा तिथियों की जाँच कर सकते है:
कार्यक्रम | NDA I तिथियाँ | NDA II तिथियाँ |
अधिसूचना जारी तिथि | 11 दिसंबर 2024 | 28 मई 2025 |
आवेदन शुरू होने की तिथि | 11 दिसंबर 2024 | 28 मई 2025 |
आवेदन भरने की अंतिम तिथि | 1 जनवरी 2025 | 17 जून 2025 |
आवेदन पत्र में सुधार | 2 – 7 जनवरी 2025 | जून 2025 |
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि | अप्रैल 2025 | अगस्त 2025 |
परीक्षा तिथि | 13 अप्रैल 2025 | 14 सितम्बर 2025 |
परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि | मई 2025 | सितम्बर 2025 |
NDA 2025 आवेदन पत्र
नीचे दिए गये सेक्शन में छात्र NDA 2025 आवेदन पत्र के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है:
- NDA 2025 के आवेदन पत्र पहले सेशन के लिए 11 दिसंबर 2024 से शुरू हो गये है ।
- छात्र ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से NDA के लिए आवेदन कर सकते है ।
- NDA का रेजिस्ट्रेशन दो भागो में होगा – Part 1 और Part 2.
- Part 1 रेजिस्ट्रेशन में छात्रों को अपना मूल और अन्य विवरण भरना होगा।
- Part 2 रेजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों को अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा, परीक्षा केंद्र का चुनाव करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
- छात्रों को आवेदन जमा करने से पहले पूरी तरह से आवेदन पत्र की जांच करनी चाहिए क्योंकि बाद में कोई सुधार नहीं होने दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क:
- आवेदन शुल्क सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100/- रुपये होगा।
- छात्र अपनी आवेदन फ़ीस ऑनलाइन डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड/ ऑनलाइन बैंकिंग/ SBI चालान के माध्यम से जमा कर पाएँगे ।
NDA 2025 पात्रता मापदंड
NDA के आवेदन भरने से पहले, छात्र अपना पात्रता मापदंड नीचे दिए गए सेक्शन में चेक कर ले:
- राष्ट्रीयता: छात्र भारत का नागरिक या भूटान/ नेपाल/ तिब्बत का शरणार्थी होना चाहिए।
- भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे के साथ श्रीलंका, बर्मा, पाकिस्तान और केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों तंजानिया संयुक्त गणराज्य, युगांडा, जाम्बिया, जायरे, मलावी और इथोपिया या वियतनाम से चले आये हैं वे भी आवेदन के लिए योग्य हैं |
- विदेशी नागरिकों (गोरखाओं को छोड़कर) को भारत सरकार द्वारा जारी पात्रता प्रमाणपत्र का उत्पादन करना होगा.
- वैवाहिक स्थिति: केवल अविवाहित पुरुष/महिला इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- NDA 1 के लिए आयु सीमा: जो छात्र 2 जुलाई 2006 के बाद और 1 जुलाई 2009 से पहले पैदा हुए हैं वे एनडीए (1) के लिए आवेदन कर पाएँगे |
- NDA 2 के लिए आयु सीमा: जिनका जन्म 2 जनवरी, 2006 के बाद और 1 जनवरी, 2009 से पहले हुआ हैं वे एनडीए (2) के लिए आवेदन कर सकते हैं |
- शैक्षिक योग्यता:
- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना विंग के लिए – जो छात्र 12 वीं कक्षा उर्तीण कर चुके हैं या अभी 12 वीं कक्षा में हैं वे आवेदन पत्र भर सकते हैं |
- वायु सेना और नौसेना के लिए – न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12 वीं जो कि भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित (अनिवार्य विषयों) के साथ उर्तीण होना चाहिए।
- शारीरिक स्टैंडर्ड: छात्र का शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को चाहिए |
NDA 2025 परीक्षा का प्रारूप
UPSC NDA की परीक्षा का प्रारूप उमीदवार निम्न देख सकते हैं:
- परीक्षा मोड: NDA की परीक्षा साल में दो बार कलम और कागज (offline) आधारित होगी|
- विषय: परीक्षा दो पेपर में आयोजित की जाएगी | पहला पेपर गणित (Mathematics) का होगा व दूसरा पेपर सामान्य क्षमता का परीक्षण (General Ability Test) होगा।
- प्रश्न का प्रकार: प्रशन पत्र में केवल वस्तुनिष्ठ (objective) प्रश्न शामिल होंगे |
- परीक्षा अवधि: प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे और 30 मिनट की होगी। यानी टोटल 5 घंटे पेपर को पूरा करने के लिए दिए जाएँगे।
- भाषा: प्रशन पत्र हिंदी के साथ अंग्रेजी द्विभाषी में निर्धारित किया जायेगा |
- अंकन: प्रश्न को सौंपे गए अंकों का 33% प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिया जाएगा।
विषय | कोड | अवधि | अधिकतम अंक |
गणित | 01 | 2 ½ Hours | 300 |
सामान्य योग्यता टेस्ट | 02 | 2 ½ Hours | 600 |
एसएसबी परीक्षा / साक्षात्कार | 900 | ||
कुल | 1800 |
NDA 2025 पाठ्यक्रम
NDA 2025 का पाठ्यक्रम (Syllabus) दो वर्गों – गणित और सामान्य योग्यता टेस्ट में विभाजित किया गया है। सामान्य क्षमता खंड दो भागों – अंग्रेजी और जनरल नॉलेज में बांटा गया है। गणित का प्रश्न पत्र 12 वीं के स्तर का होगा |
गणित में प्रश्न – त्रिकोणमिति, बीजगणित, अंतर कलन, वेक्टर बीजगणित, समाकलन गणित, आदि से पूछे जायेंगे।
अंग्रेजी में प्रश्न – उम्मीदवार की दक्षता का परीक्षण करने के लिए व्याकरण, शब्दावली, समझ, विस्तृत पाठ में उपयोग और सामंजस्य आदि से पूछे जायेंगे।
जनरल नॉलेज में प्रश्नपत्र – कई विषयों को कवर करेगा जैसे की भौतिकी, रसायन विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य विज्ञान, भूगोल, वर्तमान घटनाएं आदि। उम्मीदवारों द्वारा दिए गए उत्तर विषय में उनकी बुद्धिमान समझ और ज्ञान को प्रदर्शित करेंगे।
NDA की तैयारी युक्तियाँ
उम्मीदवार NDA परीक्षा को क्रैक करने के लिए नीचे दिए गए तैयारी युक्तियो की मदद ले सकते हैं:
- अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले छात्र NDA का पूरा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न देखें।
- परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्र नोट्स बनाएं और इन नोट्स का अध्यन करते रहे।
- अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए एक नियोजित दिनचर्या बनाएं और इसका सख्ती से पालन करें।
- अपनी परीक्षा की तैयारी का विश्लेषण करने के लिए मॉक टेस्ट का प्रयास करें।
- पिछले साल के परीक्षा के प्रश्नपत्र और सैंपल पेपर हल करें।
Also Check:
NDA 2025 प्रवेश पत्र
NDA I 2025 का प्रवेश पत्र अप्रिल 2025 से ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिए गये है । छात्र UPSC की वेब्सायट पर जाकर ऑनलाइन लोगिन करके अपना NDA प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। उम्मेदवार प्रवेश पत्र के साथ अपने अन्य दस्तावेज़ो को भी ले जाए जैसे – अपना फ़ोटो आईडी प्रूफ़ आदि।
NDA II 2025 का प्रवेश पत्र अगस्त 2025 को जारी कर दिए जाएँगे । छात्र प्रवेश पत्र के ज़रिए परीक्षा की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकेंगे ।
NDA 2025 उत्तर कुंजी
NDA 2025 Answer Key की उत्तर कुंजी विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी कर दी जाएगी । यूपीएससी द्वारा कोई आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी नहीं की जाएगी. अलग अलग विषयों के लिए अलग अलग उत्तर कुंजियाँ वेब्सायट में उपलब्ध कर दी जाएगी ।
उत्तर कुंजी की मदद से उम्मीदवार एनडीए के अपने अपेक्षित स्कोर की गणना करने में सक्षम होंगे.
NDA 2025 परीक्षा परिणाम
NDA I 2025 के परीक्षा परिणाम उम्मीदवार मई 2025 से देख सकेंगे। परीक्षा के परिणाम (NDA Result) छात्र ऑनलाइन UPSC की वेब्सायट पर देख सकेंगे । छात्र ऑनलाइन वेब्सायट पर जाकर अपने लोगिन डिटेल्ज़ डाल कर परीक्षाफल देख पाएँगे ।
उम्मीदवार परीक्षाफल PDF फ़ॉर्मैट में देख पाएँगे । जो छात्र सफलतापूर्वक परीक्षा में क्वालिफ़ाई होंगे वह SSB इंटर्व्यू में भाग ले सकेंगे।
NDA 2025 कट ऑफ़
NDA की परीक्षा क्वालिफ़ाई करने के बाद, छात्रों का सिलेक्शन SSB इंटर्व्यू के लिए होगा। सिर्फ़ वही उम्मीदवार SSB इंटर्व्यू के लिए एलिजिबल होंगे जो NDA Cut-off क्वालिफ़ाई करेंगे।
विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग कट ऑफ तय किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए कट ऑफ 342 होगी. SSB साक्षात्कार दौर के बाद अंतिम कट ऑफ 708 हो सकता है.
NDA 2025 SSB इंटर्व्यू
NDA SSB इंटर्व्यू राउंड लिखित परीक्षा के बाद आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा क्वालिफ़ाई कर लेंगे वे इंटर्व्यू राउंड में भाग ले सकेंगे।
SSB इंटर्व्यू राउंड अलग अलग राउंड्ज़ में आयोजित की जाएगी। यह इंटर्व्यू पाँच दिन तक आयोजित होगी। छात्रों का पाँचो राउंड क्वालिफ़ाई करना अनिवार्य है।
यदि छात्र एनडीए (NDA 2025) सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना चाहतें है तो नीचे दिए हुए बॉक्स में अपना प्रश्न लिख दें |
Abi 11 me hu to nda2 ke liye form bhar sakati hu
No, candidates must have passed 12th exam to be eligible for NDA exam.
Exam se lekar Final merit lagane Tak Kitana time lagega
It will take upto 6 to 7 months for complete process.
Abhi 11th me hu nda2 ke form may me nikalengi tab thak 11 complete hokar 12 me jaugi ti nda 2 ke liye form bhar sakati hu
Candidates who are appearing 12th in 2025 are eligible to apply for NDA 2025.