NDA 2024 राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) – आवेदन से SSB तक पूरी जानकारी

NDA 2024NDA II 2024 उत्तर कुंजी जारी कर दी गयी है । यह हर साल आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है।इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से, योग्य उम्मीदवारों को भारतीय नौसेना, भारतीय सैन्य और वायु सेना के प्रशिक्षण के लिए चुना जाता है। NDA की परीक्षा हर साल UPSC द्वारा आयोजित करायी जाती है। यह प्रवेश परीक्षा क्वालिफ़ाई करने के बाद उम्मीदवारों को SSB इंटर्व्यू भी क्वालिफ़ाई करनी होती है। इस लेख के माध्यम से उम्मीदवार NDA 2024 के आवेदन से लेकर SSB इंटर्व्यू तक का पूर्ण विवरण देख सकते हैं।

NDA 2024 अधिसूचना – उत्तर कुंजी जारी

newiconNDA II 2024 उत्तर कुंजी विभिन्न संस्थानो द्वारा जारी कर दी गयी है । अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे .

Get latest news & updates about NDA 2024 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

NDA 2024 महतवपूर्ण तिथियां

नीचे दिए गए सेक्शन में छात्र NDA I और II की परीक्षा तिथियों की जाँच कर सकते है:

कार्यक्रमNDA I तिथियाँNDA II तिथियाँ
अधिसूचना जारी तिथि20 दिसंबर 202315 मई 2024
आवेदन शुरू होने की तिथि20 दिसंबर 202315 मई 2024
आवेदन भरने की अंतिम तिथि9 जनवरी 20244 जून 2024
आवेदन निकालने की तिथि10 – 16 जनवरी 20245 – 11 जून 2024
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि12 अप्रैल 202423 अगस्त 2024
परीक्षा तिथि21 अप्रैल 20241 सितम्बर 2024
परीक्षा परिणाम घोषणा तिथि9 मई 2024सितम्बर 2024

NDA 2024 आवेदन पत्र

नीचे दिए गये सेक्शन में छात्र NDA 2024 आवेदन पत्र के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है:

  • NDA 2024 के आवेदन पत्र दूसरे सेशन के लिए 15 मई 2024 से शुरू कर दिए गये है ।
  • छात्र ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से NDA के लिए अप्लाई कर सकते है।
  • NDA का रेजिस्ट्रेशन दो भागो में होगा – Part 1 और Part 2.
  • Part 1 रेजिस्ट्रेशन में छात्रों को अपना मूल और अन्य विवरण भरना होगा।
  • Part 2 रेजिस्ट्रेशन के दौरान छात्रों को अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करना होगा, परीक्षा केंद्र का चुनाव करना होगा और आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  •  छात्रों को आवेदन जमा करने से पहले पूरी तरह से आवेदन पत्र की जांच करनी चाहिए क्योंकि बाद में कोई सुधार नहीं होने दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क:

  • आवेदन शुल्क सभी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100/- रुपये है.
  • छात्र अपनी आवेदन फ़ीस ऑनलाइन डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड/ ऑनलाइन बैंकिंग/ SBI चालान के माध्यम से सब्मिट कर सकते है।

NDA 2024 पात्रता मापदंड

NDA के आवेदन भरने से पहले, छात्र अपना पात्रता मापदंड नीचे दिए गए सेक्शन में चेक कर ले:

  • राष्ट्रीयता: छात्र भारत का नागरिक या भूटान/ नेपाल/ तिब्बत का शरणार्थी होना चाहिए।
    • भारतीय मूल का व्यक्ति जो भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे के साथ श्रीलंका, बर्मा, पाकिस्तान और केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों तंजानिया संयुक्त गणराज्य, युगांडा, जाम्बिया, जायरे, मलावी और इथोपिया या वियतनाम से चले आये हैं वे भी आवेदन के लिए योग्य हैं |
    • विदेशी नागरिकों (गोरखाओं को छोड़कर) को भारत सरकार द्वारा जारी पात्रता प्रमाणपत्र का उत्पादन करना होगा.
  • वैवाहिक स्थिति: केवल अविवाहित पुरुष/महिला इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • NDA 1 के लिए आयु सीमा: जो छात्र 2 जुलाई 2005 के बाद और 1 जुलाई 2008 से पहले पैदा हुए हैं वे एनडीए (1) के लिए आवेदन कर सकते हैं |
  • NDA 2 के लिए आयु सीमा: जिनका जन्म 2 जनवरी, 2006 के बाद और 1 जनवरी, 2009 से पहले हुआ हैं वे एनडीए (2) के लिए आवेदन कर सकते हैं |
  • शैक्षिक योग्यता:
    • राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के सेना विंग के लिए – जो छात्र 12 वीं कक्षा उर्तीण कर चुके हैं या अभी 12 वीं कक्षा में हैं वे आवेदन पत्र भर सकते हैं |
    • वायु सेना और नौसेना के लिए – न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 12 वीं जो कि भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित (अनिवार्य विषयों) के साथ उर्तीण होना चाहिए।
  • शारीरिक स्टैंडर्ड: छात्र का शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट होना राष्ट्रीय रक्षा अकादमी तथा नौसेना अकादमी में दाखिले के लिए उम्मीदवारों को चाहिए |

NDA 2024 परीक्षा का प्रारूप

UPSC NDA की परीक्षा का प्रारूप उमीदवार निम्न देख सकते हैं:

  • परीक्षा मोड: NDA की परीक्षा साल में दो बार कलम और कागज (offline) आधारित होगी|
  • विषय: परीक्षा दो पेपर में आयोजित की जाएगी | पहला पेपर गणित (Mathematics) का होगा व  दूसरा पेपर सामान्य क्षमता का परीक्षण (General Ability Test) होगा।
  • प्रश्न का प्रकार: प्रशन पत्र में केवल वस्तुनिष्ठ (objective) प्रश्न शामिल होंगे |
  • परीक्षा अवधि: प्रत्येक पेपर की अवधि 2 घंटे और 30 मिनट की होगी। यानी टोटल 5 घंटे पेपर को पूरा करने के लिए दिए जाएँगे।
  • भाषा: प्रशन पत्र हिंदी के साथ अंग्रेजी द्विभाषी में निर्धारित किया जायेगा |
  • अंकन: प्रश्न को सौंपे गए अंकों का 33% प्रत्येक गलत उत्तर के लिए काट दिया जाएगा।
विषयकोडअवधिअधिकतम अंक
गणित012 ½ Hours300
सामान्य योग्यता टेस्ट022 ½ Hours600
एसएसबी परीक्षा / साक्षात्कार900
कुल1800

NDA 2024 पाठ्यक्रम

NDA 2024 का पाठ्यक्रम (Syllabus) दो वर्गों – गणित और सामान्य योग्यता टेस्ट में विभाजित किया गया है। सामान्य क्षमता खंड दो भागों – अंग्रेजी और जनरल नॉलेज में बांटा गया है। गणित का प्रश्न पत्र 12 वीं के स्तर का होगा |

गणित में प्रश्न – त्रिकोणमिति, बीजगणित, अंतर कलन, वेक्टर बीजगणित, समाकलन गणित, आदि से पूछे जायेंगे।

अंग्रेजी में प्रश्न – उम्मीदवार की दक्षता का परीक्षण करने के लिए व्याकरण, शब्दावली, समझ, विस्तृत पाठ में उपयोग और सामंजस्य आदि से पूछे जायेंगे।

जनरल नॉलेज में प्रश्नपत्र – कई विषयों को कवर करेगा जैसे की भौतिकी, रसायन विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, सामान्य विज्ञान, भूगोल, वर्तमान घटनाएं आदि। उम्मीदवारों द्वारा दिए गए उत्तर विषय में उनकी बुद्धिमान समझ और ज्ञान को प्रदर्शित करेंगे।

NDA की तैयारी युक्तियाँ

उम्मीदवार NDA परीक्षा को क्रैक करने के लिए नीचे दिए गए तैयारी युक्तियो की मदद ले सकते हैं:

  • अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले छात्र NDA का पूरा पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न देखें।
  • परीक्षा की तैयारी के दौरान छात्र नोट्स बनाएं और इन नोट्स का अध्यन करते रहे।
  • अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए एक नियोजित दिनचर्या बनाएं और इसका सख्ती से पालन करें।
  • अपनी परीक्षा की तैयारी का विश्लेषण करने के लिए मॉक टेस्ट का प्रयास करें।
  • पिछले साल के परीक्षा के प्रश्नपत्र और सैंपल पेपर हल करें।

Also Check:

NDA Books

NDA 2024 प्रवेश पत्र

NDA I 2024 का प्रवेश पत्र 12 अप्रिल 2024 से ऑनलाइन वेबसाइट पर उपलब्ध कर दिए गये है । छात्र UPSC की वेब्सायट पर जाकर ऑनलाइन लोगिन करके अपना NDA प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। उम्मेदवार प्रवेश पत्र के साथ अपने अन्य दस्तावेज़ो को भी ले जाए जैसे – अपना फ़ोटो आईडी प्रूफ़ आदि।

NDA II 2024 का प्रवेश पत्र अगस्त 2024 को जारी कर दिए जाएँगे । छात्र प्रवेश पत्र के ज़रिए परीक्षा की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

NDA 2024 उत्तर कुंजी

NDA 2024 Answer Key की उत्तर कुंजी विभिन्न कोचिंग संस्थानों द्वारा जारी कर दी गयी है । यूपीएससी द्वारा कोई आधिकारिक उत्तर कुंजी जारी नहीं की जाएगी. अलग अलग विषयों के लिए अलग अलग उत्तर कुंजियाँ वेब्सायट में उपलब्ध कर दी गयी है ।

उत्तर कुंजी की मदद से उम्मीदवार एनडीए के अपने अपेक्षित स्कोर की गणना करने में सक्षम होंगे.

NDA 2024 परीक्षा परिणाम

NDA I 2024 के परीक्षा परिणाम उम्मीदवार 9 मई 2024 से देख सकेंगे। परीक्षा के परिणाम (NDA Result) छात्र ऑनलाइन UPSC की वेब्सायट पर देख सकते है। छात्र ऑनलाइन वेब्सायट पर जाकर अपने लोगिन डिटेल्ज़ डाल कर परीक्षाफल देख सकते है।

उम्मीदवार परीक्षाफल PDF फ़ॉर्मैट में देख सकते है। जो छात्र सफलतापूर्वक परीक्षा में क्वालिफ़ाई होंगे वह SSB इंटर्व्यू में भाग ले सकेंगे।

NDA 2024 कट ऑफ़

NDA की परीक्षा क्वालिफ़ाई करने के बाद, छात्रों का सिलेक्शन SSB इंटर्व्यू के लिए होगा। सिर्फ़ वही उम्मीदवार SSB इंटर्व्यू के लिए एलिजिबल होंगे जो NDA Cut-off क्वालिफ़ाई करेंगे।

विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग कट ऑफ तय किया जाएगा. लिखित परीक्षा के लिए कट ऑफ 342 होगी. SSB साक्षात्कार दौर के बाद अंतिम कट ऑफ 708 हो सकता है.

NDA 2024 SSB इंटर्व्यू

NDA SSB इंटर्व्यू राउंड लिखित परीक्षा के बाद आयोजित किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा क्वालिफ़ाई कर लेंगे वे इंटर्व्यू राउंड में भाग ले सकेंगे।

SSB इंटर्व्यू राउंड अलग अलग राउंड्ज़ में आयोजित की जाएगी। यह इंटर्व्यू पाँच दिन तक आयोजित होगी। छात्रों का पाँचो राउंड क्वालिफ़ाई करना अनिवार्य है।

यदि छात्र एनडीए (NDA 2024) सम्बंधित किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछना चाहतें है तो नीचे दिए हुए बॉक्स में अपना प्रश्न लिख दें |

322 Comments

  1. Mera NDA 2 2023 ke form mein qualify mistake ho gaya mein pcb stream se hun per pcm ho gaya kya ke form aply hone ke baad correct ho sakta hain

  2. Sir nda exam qualifies hone k baad kitni time period k ander ssb interview selection dena hota h please details betai

  3. Agar hum army Bing say form apply karay to kya maths ka paper daina compulsory hay ya uskay Bina bhi ho sakta hay

  4. सर मै अभी 11 कक्षा में हूं क्या मैं एनडीए का एग्जाम दे सकता हूं

    1. It is mandatory to have Physics, Chemistry & Mathematics in class 12th to be eligible for NDA examination.

  5. सर मैं 11वी मे हु मैं एन डी ए परीक्षा दे सकती हु

  6. Sir maine apane nda exam ke form ki fees bhar di hai lakin document upload nahi kiye aur center bhi choose nahi kiya to kya mera admit card aayega ya fir nahi

    1. Yes, it will be needed for reserved category candidates at the time of document verification.

    1. It is mandatory to have Physics & Chemistry along with Mathematics to be eligible for NDA 2022.

  7. Ager humne fast paper na diya ho to kya ham dusra paper de sakte hai plzz bta dijiye ya fir ham 2023 me hi direct apply krenge

    1. You can appear for the NDA II but you must check complete eligibility criteria before applying.

  8. Sir, maine 10th SA2 abhi diyaa hai aur mai odisha se hun mujhe nda ki koi khas jaan kaari nahi to kya aap meri help karsakten hain please ?

  9. Sir agar hamne NDA 10th ke baad clear kara ha to hamko amry ki training kab kawayenge 12th ke baad ya fir 10th ke baad

    1. You will need to fill application form first and also check complete eligibility norms before applying.

  10. Sir I am a girl ,aur mein 12 mein padh rahi hu
    Kya mujhe nda ke liye abhi apply (2022)karna chahiye ya phir 12 khatam hone ke baad (2023) ?

  11. Sir maine nda paper clear kar liya ab ssb me jane ke liye 3 April ki date hai to usse pahle koi formality karni hai kya or konse document lekar jane hain

  12. Bihar board se 12th mein math aur chemistry mein cross hai vah supplementary se exam dekar pass out hua hai student NDA ka exam de sakta hai

  13. Sir mock test paper solve karne se auer last year ke paper solve karne se kya cutting off cross kar skte h kya.?????

  14. Nda ki preparation keese kre apni teeyari ko behtar keese bnaye. Or ssb interview me keese question hote he kya vo bhi nda exam ki tarah hota he

  15. Sir kya SSB interview me English me bolna jaruri hai sir samjh leta hu but bolne me prblm hota hai pls sir btaiye

  16. Sir kya mai 650 number agr Lata hu to kya mera selection hoga pls sir reply me sir mujhe iss bat ka tention ho rha hai pls reply me sir pls

  17. Sir main 12th ka student hua by mistake maine appearing ke sthan par passed ho gaya hai form bharte samay,please tell me . during exam I will have to get any problems

    1. Yes, appearing candidates are also eligible to apply for NDA 2022 but you must also satisfy other eligibility norms.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×
Please wait...