JIPMER 2025 (हिंदी) – आवेदन पत्र से लेकर काउन्सलिंग तक की पूरी जानकारी

JIPMER MBBS (NEET) 2025 प्रवेश पत्र मई 2025 से जारी कर दिया जाएगा। JIPMER (Jawaharlal Institute of Graduate Medical Education & Research) परीक्षा NEET (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा) से बदल गयी है। JIPMER परीक्षा NTA (नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी) के द्वारा आयोजित करायी जाती है। यह प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तरीय प्रवेश परीक्षा है।

इस परीक्षा के माध्यम से छात्रों को विभिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलता है जैसे कि – MBBS/ BDS। यहाँ, इस लेख में हमने JIPMER 2025 के बारे में पूरी जानकारी दी है जैसे – आवेदन पत्र, पात्रता, परीक्षा शुल्क इत्यादि।

Get latest news & updates about JIPMER MBBS 2025 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

JIPMER 2025 Exam Dates (परीक्षा तिथियाँ)

छात्र 2025 के लिए JIPMER MBBS (NEET) परीक्षा तिथियाँ नीचे देख सकते है:

इवेंट्सतिथियां 2025
आवेदन पत्रफरवरी 2025
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथिमार्च 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथिमार्च 2025
आवेदन पत्र में सुधारमार्च 2025
आवेदन पत्र पुनः भरने की प्रक्रियाअप्रैल 2025
प्रवेश पत्रअप्रैल 2025
NEET 2025 परीक्षामई 2025
उत्तर कुंजीमई 2025
उत्तर कुंजी प्रतिक्रिया करने की अंतिम तिथिमई 2025
परीक्षाफलजून 2025
अंतिम उत्तर कुंजी जारीजून 2025
काउन्सलिंगजुलाई 2025

JIPMER 2025 Application Form (आवेदन पत्र)

जानिय JIPMER 2025 Application Form (आवेदन पत्र) से सम्बंधित पूरी जानकारी:

  • JIPMER 2025 आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से जारी किए जायेंगे।
  • आवेदन पत्र फरवरी 2025 से जारी किए जायेंगे।
  • छात्रों को सुधार (correction) करने की सुविधा मार्च 2025 में उपलब्ध कराई जाएगी।
  • छात्रों को अपनी पर्सनल, एजुकेशन जानकारी, अत्यादि जानकारी फ़िल करनी होगी।
  • छात्र आवेदन पत्र मार्च 2025 तक भरे जायेंगे।
  • छात्र आवेदन पत्र का प्रिंट आउट आगे के लिए निकाल सकते है।

आवेदन शुल्क:

  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा कराया जाएगा।
  • छात्र डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, या UPI का माध्यम से आवेदन शुल्क जमा कर सकते है।
  • एक बार भुगतान किए जाने के बाद आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा।

विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क इस प्रकार है:

कैटेगॉरीआवेदन शुल्क
सामान्य वर्गRs. 1700/-
सामान्य EWS/ OBC वर्गRs. 1600/-
ST/ SC/ PWD/ TransgenderRs. 1000/-
आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए – यहाँ क्लिक करें  

JIPMER 2025 Eligibility Criteria (पात्रता)

JIPMER MBBS (NEET) पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria) की जानकारी नीचे देख सकते है:

  • राष्ट्रीय: छात्र जो भारतीय नागरिक, NRI, OCI, PIO, या विदेशी नागरिक है वह परीक्षा योग्य होंगे।
  • आयु: नीट की परीक्षा के लिए छात्र की आयु 17 वर्ष होनी चाहिए।
  • परीक्षा: जिन छात्रों ने 12th पास की है वह पंजीकरण कर सकते है।
  • विषय: छात्रों को भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान/ जैव तकनीकी और अंग्रेजी विषय में पास होना अनिवार्य है।
  • अंक: छात्रों को 12 वी में 50% अंक (सामान्य श्रेणी) के लिए और 40% अंक (SC/ ST/ OBC) के लिए और 45% अंक (PWD) श्रेणी के लिए लाना अनिवार्य है।

JIPMER 2025 Exam Pattern (परीक्षा का प्रारूप)

उम्मीदवार NEET परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern) नीचे देख सकते हैं:

  • परीक्षा अवधि: परीक्षा में 3 घंटे 20 मिनट का समय छात्रों को दिया जाएगा।
  • भाषा: परीक्षा 13 भाषाओं – अंग्रेज़ी, कन्नड़, बंगाली, गुजराती, तमिल, मराठी, असामी, ओडिया, तेलगु और उर्दू में आयोजित करायी जाएगी ।
  • परीक्षा माध्यम: परीक्षा ऑफलाइन (पेन और पेपर पर आधारित) माध्यम से आयोजित होगी।
  • कुल अंक: NEET प्रश्न पत्र में दो सेक्शन होगे (Section A) और (Section B), जिसमें Section A में 35 प्रश्न होंगें, और Section B में 15 प्रश्न होंगे। यह टोटल 720 अंकों का होगा।
  • अंकन: 4 अंक प्रत्येक सही उतर के लिए दिए जायेंगे। प्रत्येक ग़लत उतर देने पर 1 अंक काट दिया जायगा।

JIPMER 2025 Syllabus (पाठ्यक्रम)

JIPMER MBBS पाठ्यक्रम 2025 11वीं और 12वीं कक्षा के विषयों पे निर्भर करता है जैसे भौतिकी, रसायन विज्ञान,वनस्पति विज्ञान, जूलॉजी, अंग्रेजी। NEET 2025 पाठ्यक्रम Medical Council of India (MCI) के द्वारा जारी किया जाएगा।

JIPMER MBBS 2025 का पाठ्यक्रम NTA (नैशनल टेस्टिंग एजेन्सी) द्वारा जारी किया जाता है। छात्र इस परीक्षा के लिए भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान जैसे विषयों से तैयारी कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए आप NTA की वेबसाइट पर लॉगिन कर सकते है।

JIPMER 2025 Preparation Tips

छात्र दिए गये निम्न सुझावों से JIPMER 2025 MBBS (NEET) परीक्षा के लिए तैयारी/ Preparation Tips कर सकते है:

  • छात्रों को परीक्षा का प्रारूप पता होना अनिवार्य है।
  • जो विषय मुस्किल है उस पर ज़्यादा ध्यान दें।
  • अच्छी तैयारी के लिए अपना टाइम टेबल बनाए और उसे फ़ॉलो करे।
  • अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
  • अपने प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए दैनिक आधार पर मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।

JIPMER 2025 Admit Card (प्रवेश पत्र)

JIPMER MBBS प्रवेश पत्र अप्रैल 2025 से जारी किया जाएगा। यह सबसे महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट है। प्रवेश पत्र में विवरण शामिल होंगे जैसे कि – परीक्षा की तारीख़, स्थान, रिपोर्टिंग समय, इत्यादि।

प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों पंजीकरण आईडी और पासवर्ड डालना होगा। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध कराए जाएँगे। छात्रों को पोस्ट या किसी अन्य ऑफलाइन मोड से प्रवेश पत्र नहीं मिलेगा। छात्र भविष्य में उपयोग के लिए प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट ले सकते है।

JIPMER 2025 Result (परीक्षाफल)

JIPMER 2025 परीक्षाफल ऑनलाइन मोड से घोषित किया जाएगा। अधिकारी योग्य उम्मीदवारों को उनके मोबाइल नम्बर पर एसएमएस भेजेगा। परीक्षाफल जून 2025 को घोषित कर दिया जाएगा।

छात्र लॉगिन डिटेल्ज़ दर्ज करके परिणाम देख सकते है। उम्मीदवारों को मेरिट सूची में उनके नाम के आधार पर काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवार भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम का प्रिंटआउट ले सकते है। JIPMER कट ऑफ़ MBBS/ BDS प्रवेश के लिए परिणाम की घोषणा के बाद उपलबड कर दी गयी है।

JIPMER 2025 Counselling (काउन्सलिंग)

JIPMER 2025 काउन्सलिंग जुलाई 2025 से शुरू हो गयी है । काउन्सलिंग 2 राउंड में आयोजित करायी जाएगी। काउन्सलिंग MCC (Medical Counselling Committee) के द्वारा प्रबंधित करायी जाएगी। JIPMER के विभिन्न परिसरों द्वारा प्रस्तुत MBBS पाठ्यक्रमों में प्रवेश NEET स्कोर के आधार पर दिया जाएगा। JIPMER NEET काउंसलिंग ऑनलाइन मोड से आयोजित कराई जाएगी। सीटों की उपलब्धता के आधार पर काउंसलिंग विभिन्न चरणों में आयोजित की जाएगी।

उम्मीदवारों को सत्यापन के किए निम्नलिखित दस्तावेज लाने होंगे:

  • NEET प्रवेश कार्ड और स्कोर कार्ड
  • आवंटन पत्र
  • 10th और 12th मार्कशीट/ प्रमाण पत्र
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र

छात्र यदि JIPMER MBBS 2025 परीक्षा के बारे में कोई अन्य प्रश्न पूछना चाहते हैं, तो वे नीचे दिए गए कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×
Please wait...