जेईई मेन (JEE Main) 2025 – आवेदन पत्र से लेकर काउन्सलिंग तक की जानकारी

JEE Main 2025 प्रवेश पत्र जनवरी 2025 से जारी कर दिए जाएँगे  NTA हर वर्ष जे.ई.ई.मेन की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित करवाता है। यह एक एंजिनीरिंग प्रवेश परीक्षा है जो कि हर वर्ष छात्रों के लिए देश में आयोजित करायी जाती है। इस परीक्षा के द्वारा छात्रों को B.Tech/ B.E/ B.Arch/ B.Plan कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।

IITs, NITs, CFTIs तथा अन्य संस्थानों में JEE Main के आधार पर प्रवेश दिया जाता है। इस वर्ष यह परीक्षा दो सेशन में आयोजित करायी जाएगी – सत्र 1 एवं सत्र 2 सत्र 1 की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी और सत्र 2 की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी । इस लेख के द्वारा छात्र JEE Main 2025 (जे.ई.ई.मेन) परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

JEE Main 2025 अधिसूचना – प्रवेश पत्र जल्द जारी

newiconJEE Main 2025 (जे.ई.ई.मेन) प्रवेश पत्र जनवरी 2025 से जारी कर दिए जाएँगे । प्रवेश पत्र की जानकारी के लिए यहाँ देखें।

newiconJEE Main 2025 (जे.ई.ई.मेन) की परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 (सत्र 1) आयोजित की जारी है  परीक्षा तिथि की जानकारी के लिए यहाँ देखें।

Get latest news & updates about JEE Main 2025 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

Note: NTA द्वारा आधार वेरिफ़िकेशन की जानकारी जारी की गयी है। Click here to view details. Check step wise registration guide.

यहाँ देखिए: JEE Main 2025 आवेदन की आखिरी तारीख 22 नवंबर, अंतिम मौका

JEE Main 2025 Exam Dates (परीक्षा तिथियाँ)

JEE Main 2025 की परीक्षा तिथियाँ (Exam Dates) अभी NTA द्वारा जारी करायी जाएगी। छात्र यहाँ पर official तिथियाँ देख सकते है:

Events परीक्षा तिथियाँ 2025
सत्र 1सत्र 2
अधिसूचना जारी28 अक्टूबर 2024
आवेदन प्रक्रिया जारी28 अक्टूबर 202431 जनवरी 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि22 नवंबर 202424 फ़रवरी 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि22 नवंबर 202424 फ़रवरी 2025
आवेदन पत्र में सुधार प्रक्रियादिसम्बर 2024मार्च 2025
प्रवेश पत्रपरीक्षा के 3 दिन पूर्वपरीक्षा के 3 दिन पूर्व
JEE Main 2025 परीक्षापहला सत्र – 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025

दूसरा सत्र – 1 से 8 अप्रैल 2025

उत्तर कुंजी जारीफ़रवरी 2025अप्रैल 2025
परीक्षाफल जारी12 फ़रवरी 202517 अप्रैल 2025
काउन्सलिंग JOSAA प्रक्रिया शुरूमई / जून 2025

JEE Main 2025 Admit Card (प्रवेश पत्र)

छात्र NTA की वेब्सायट द्वारा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे । प्रवेश पत्र जनवरी 2025 से जारी कर दिए जाएँगे । छात्र अपना प्रवेश पत्र लोगिन डिटेल डाल कर डाउनलोड कर सकेंगे ।

JEE Main Admit Card दूसरे सत्र के लिए मार्च 2025 से जारी कर दिए जाएँगे । छात्र परीक्षा देने से पूर्व प्रवेश पत्र में दिए गये सभी निर्देशों को पढ़ लें। छात्र अपना प्रवेश पत्र कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया तक सम्भाल कर रखें।

JEE Main 2025 Eligibility Criteria (पात्रता)

छात्र जे.ई.ई.मेन परीक्षा के लिए आवेदन करने से पूर्व अपनी पात्रता (Eligibility Criteria) ज़रूर जाँच कर लें। जे.ई.ई.मेन परीक्षा के लिए पात्रता कुछ इस प्रकार से दी है:

आयु सीमा:

  • परीक्षा में आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नही है।
  • छात्रों को 12 या समकक्ष परीक्षा 2023 या 2024 में उत्तीर्ण करना आवश्यक है। जो छात्र 12 या समकक्ष परीक्षा में 2025 में पढ़ रहे है वे भी आवेदन कर सकते है।

सामान्य पात्रता:

  • B.E/ B.Tech में प्रवेश के लिए छात्रों को 12वी या समकक्ष परीक्षा में भौतिक विज्ञान/ गणित और रसायन विज्ञान/ जीव विज्ञान/ तकनीकी व्यावसायिक विषय होने चाहिए।
  • B.Arch के लिए गणित/ रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों के साथ छात्रों का परीक्षा उत्तीर्ण होना आवशक है।
  • B.Plan में प्रवेश के लिए, छात्रों का 12 या समकक्ष परीक्षा गणित विषय के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • छात्र जिन्होंने डिप्लोमा परीक्षा उत्तीर्ण की है वे भी आवेदन कर सकते है।
  • छात्रों को IIT, NIT व CFTI जैसे प्रसिध संस्थानो में प्रवेश के लिए 12वी या समकक्ष परीक्षा में 75% अंक तथा SC/ST के 65% अंक लाना अनिवार्य होगा।

JEE Main 2025 Exam Pattern (परीक्षा का प्रारूप)

छात्र यहाँ पर जे.ई.ई.मेन परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern) देख सकते है:

  • परीक्षा का माध्यम: JEE Main 2025 परीक्षा Paper I (B.E/ B.Tech) के लिए ऑनलाइन माध्यम से करायी जाएगी तथा Paper II (B.Arch) के लिए  ऑफलाइन माध्यम से आयोजित करायी जाएगी।
  • परीक्षा समय: परीक्षा के लिए कुल 3 घंटे का समय दिया जा रहा हैं। PwD छात्रों को 1 घंटे का समय अतिरिक्त दिया जाएगा।
  • प्रश्नों के प्रकार: प्रश्न पत्र में बहु विकल्पीय प्र्श्न होंगे तथा ड्राइंग टेस्ट में सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएँगे। इस वर्ष Section B में वैकल्पिक प्रश्न नही दिए जाएँगे ।
  • प्रश्नो की संख्या: Paper I (B.E/ B.Tech) में कुल 75 प्रश्न होंगे। Paper II A (B.Arch) के पेपर में कुल 82 प्रश्न पूछे जाएंगे व Paper II B (B.Plan) में 105 प्रश्न होंगे।
  • भाषा: प्रश्न पत्र अनेक भाषाओं में उपलब्ध होगा जैसे – अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, पंजाबी, उड़िया, मलयालम, असमिया, तेलगू, उर्दू, बंगाली, मराठी, कन्नड़ और तमिल।
  • मार्किंग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे तथा गलत उत्तर के लिए 1 अंक काट दिया जाएगा।
  • भाग B में, उम्मीदवारों को 10 में से कोई भी 5 प्रश्न करने होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिए जाएंगे। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। इस वर्ष से खंड बी में भी -1 का नकारात्मक अंकन होगा

दिए हुए टेबल में JEE Main 2025 परीक्षा का प्रारूप देख सकते है:

पेपरविषयप्रश्नों की संख्या
 भाग Aभाग B
B.E/ B.Tech पेपरभौतिक विज्ञान (Physics)205
रसायन विज्ञान (Chemistry)205
गणित (Mathematics)205
कुल 75
B.Arch पेपरगणित (Mathematics)205
Aptitude Test50
Drawing Test02
कुल77
B.Plan पेपरAptitude Test50
गणित (Mathematics)205
योजना आधारित प्रश्न (Planning Based Questions-Part II)25
कुल100

Also Check:

JEE Main Video Lectures

JEE Main Mock परीक्षा

JEE Main परीक्षा सेंटर

JEE Main 2025 Syllabus (पाठ्यक्रम)

जे.ई.ई.मेन परीक्षा का पाठ्यक्रम ऑनलाइन माध्यम द्वारा देखा जा सकता है। JEE Main Syllabus में CBSE बोर्ड के 11 वी तथा 12 वी का पाठ्यक्रम सम्मिलित होगा। छात्र NCERT पाठ्यक्रम के द्वारा भी परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

B.E/ B.Tech के लिए गणित/ रसायन विज्ञान और भौतिक विज्ञान विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे। B.Arch पेपर के लिए गणित, ड्रॉइंग तथा ऐप्टिटूड से प्रश्न आएँगे। B.Plan के लिए गणित, ऐप्टिटूड तथा योजना आधारित प्रश्न पूछे जाएँगे।

JEE Main 2025 Preparation Tips (परीक्षा की तैयारी)

परीक्षा की तैयारी के लिए छात्र कुछ महत्वपूर्ण टिप्स (Preparation Tips) यहाँ देख सकते है:

  • छात्र परीक्षा के लिए एक अच्छा प्लान बनाए जिसमें की पढ़ाई के लिए समय तथा अन्य कार्यक्रम भी सम्मिलित हो।
  • छात्र वेब्सायट के द्वारा ऑनलाइन माक टेस्ट की प्रैक्टिस ज़रूर करें।
  • छात्र परीक्षा की तैयारी पहले ही शुरू कर दें ताकि उन्हें रेविज़न का पर्याप्त समय मिले।
  • परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व, पाठ्यक्रम तथा परीक्षा का प्रारूप आदी की जानकारी प्राप्त कर लें।
  • छात्र पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र तथा सैम्पल प्रश्न पत्र के द्वारा भी तैयारी करें।

JEE Main 2025 Result (परीक्षाफल)

छात्र अपना परीक्षा फल ऑनलाइन माध्यम के द्वारा वेब्सायट में देख सकते है। JEE Main Result 2025 चेक करने के लिए छात्रों को एक लिंक दिया जाएगा जिसमें लॉग इन डिटेल डाल कर परीक्षाफल देख सकते है।

परीक्षाफल 12 फ़रवरी 2025 (सत्र 1) से जारी कर दिए जाएँगे। सत्र 2 के लिए परीक्षाफल 17 अप्रैल 2025 से जारी कर दिया है । अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परीक्षा फल जारी कर दिया जाएगा । परीक्षा फल जारी होने के बाद री-चेक सुविधा प्रदान नही की जाएगी।

JEE Main 2025 Cut Off (कट-ऑफ़ अंक)

छात्रों को कॉलेज में प्रवेश करने के लिए तय किए हुए JEE Main Cut Off अंक प्राप्त करने होंगे। कट-ऑफ़ परीक्षा फल के साथ-साथ जारी कर दी गयी है । मेरिट सूची में सिर्फ़ उन्ही छात्रों का नाम है जिन्होंने कट-ऑफ़ अंक प्राप्त किए है।

कट ऑफ़ के बाद छात्र काउन्सलिंग प्रक्रिया में भाग लेने के लिए योग्य होंगे। विभिन्न वर्गों के लिए कट-ऑफ़ अलग-अलग जारी की गयी है ।

JEE Main 2025 Counselling (काउन्सलिंग)

काउन्सलिंग प्रक्रिया JoSSA तथा CSAB द्वारा आयोजित करायी जाएगी। ऑल इंडिया रैंक के आधार पर JEE Main 2025 Counselling प्रक्रिया करायी जाएगी। काउन्सलिंग प्रक्रिया मई / जून 2025 से आरम्भ की जाएगी ।

काउन्सलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन रेजिस्टर करना होगा। काउन्सलिंग प्रक्रिया में विभिन्न चरण होंगे जैसे पंजीकरण, कॉलेज का चयन, अलॉट्मेंट आदि । छात्रों को सीट का आवंटन, उनके भरे हुए चयन, सीटों की संख्या, मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। सीट आवंटित होने के बाद, छात्रों को कॉलेज में जाकर प्रवेश प्रक्रिया को सम्पूर्ण करना होगा।

JEE Main 2025 Application Form (आवेदन पत्र)

छात्र जे.ई.ई.मेन 2025 आवेदन पत्र (Application Form) के बारे में पूरी जानकारी यहाँ प्राप्त कर सकते है:

  • रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो सेशन में आयोजित करायी जाएगी।
  • छात्र इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है।
  • आवेदन करने से पूर्व छात्र अपनी पात्रता अवश्य जाँच कर लें।
  • छात्र ध्यान दें की आवेदन पत्र में दी गयी सारी जानकारी सही हो ताकि आवेदन पत्र निरस्त ना हो।
  • NTA आवेदन पत्र में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर सुधार (Application Correction) करने की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है ।
  • रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के विभिन्न चरण होंगे जैसे – ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन, आवेदन पत्र भरना, ज़रूरी दस्तावेज़ो को अपलोड करना तथा आवेदन फ़ीस को भरना।
  • आवेदन पत्र भरने के बाद, छात्र कॉन्फ़र्मेशन पेज का प्रिंटाउट अवश्य रखें।

आवेदन शुल्क:

  • छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम के द्वारा भर सकते है।आवेदन शुल्क का भुगतान ऑफ़्लाइन माध्यम द्वारा नही किया जा सकता है।
  • डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, PAYTM तथा UPI के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान किया जा सकता है।
  • छात्र यहाँ सभी वर्गों के लिए आवेदन शुल्क देख सकते हैं:
पेपरवर्गआवेदन शुल्क
परीक्षा  केंद्र (भारत में)परीक्षा केंद्र (भारत के बाहर)
B.E./ B.Tech
or
B.Arch
or
B.Planning
GeneralBoys – Rs. 1000
Girls – Rs. 800
Boys – Rs.5000
Girls – Rs.4000
Gen-EWS/ OBC-NCL candidatesBoys – Rs. 900
Girls – Rs. 800
Boys – Rs. 4500
Girls – Rs. 4000
SC/ ST/ PwDBoys – Rs. 500
Girls – Rs. 500
Boys – Rs. 2500
Girls – Rs. 2500
Third Gender5003000
B.E./ B.Tech & B. Arch
or
B.E./ B.Tech & B. Planning
or
B.E./ B.Tech, B. Arch &
B.Planning
or
B.Arch & B.Planning
Gen/ Gen-EWS/ OBC-NCL candidatesBoys – Rs. 2000
Girls – Rs. 1600
Boys – Rs. 10000
Girls – Rs. 8000
SC/ ST/ PwD/ Transgender candidatesBoys – Rs. 1000
Girls – Rs. 1000
Boys – Rs. 5000
Girls – Rs. 5000
Third Gender10005000

JEE Main 2025 Application Correction (आवेदन पत्र में सुधार)

रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद, छात्र आवेदन पत्र में सुधार कर सकते है । NTA ने केवल कुछ ही डिटेल्ज़ में सुधार करने की अनुमति दी है । उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार दिसम्बर 2024 सत्र 1 के लिए कर सकेंगे।

आवेदन में सुधार करने के लिए केवल एक बार अवसर प्रदान कराया जाएगा, इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे फॉर्म जमा करने से पहले पूरी तरह से जाँच कर लें ।

JEE Main 2025 आवेदन पत्र कैसे भरेंयहाँ देखें
यदि आप जेईई मेन 2025 के बारे में कोई अन्य जानकारी चाहते हैं, तो आप नीचे दिए गए टिप्पणी अनुभाग में अपना प्रश्नपूछ सकते हैं।

12 Comments

    1. Yes, 12th appearing candidates will also be eligible but before applying make sure that you have satisfied other eligibility norms also.

    1. Yes, dropper students can also apply for JEE Main but you have to score a minimum aggregate of 75% in class 12 or any equivalent board exam if you belong to general category and 65% if you belong to SC/ST category.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×
Please wait...