JEE Main 2025 आवेदन की आखिरी तारीख 22 नवंबर, अंतिम मौका, अभी करें आवेदन!

क्या आगे बढ़ेगी JEE Main 2025 आवेदन की अंतिम तिथि? जाने NTA Official का क्या है कहना।

Apply Here >>

jee-main-2025-आवेदन-की-आखिरी-तारीख-22-नवंबर(1)JEE Main 2025 परीक्षा Session I के लिए 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 को आयोजित करायी जाएगी। परीक्षा के लिए आवेदन कर रहे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की वे जल्द ही अपना आवेदन पत्र भर लें। आवेदन की अंतिम तिथि कल यानी 22 नवम्बर 2024 है, इस पर NTA ने एक नोटिस जारी करते हुए यह भी कहा है कि, आवेदन तिथि आगे नही बढ़ाई जाएगी।

समय रहते सभी इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र पूरा भर लें। JEE Main 2025 पहले सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर को शुरू हो गयी थी जिसकी अंतिम तिथि 22 नवम्बर 2024 है। वही, छात्र आवेदन पत्र जमा करने के बाद 26 से 27 नवम्बर 2024 तक ग़लत हुए विवरण में सुधार कर सकते हैं।

Get latest news & updates about JEE Main 2025 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

कैसे करें JEE Main 2025 के लिए आवेदन?

  • अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • “Online Application Form for JEE Main – 2025 Session I” पर क्लिक करें।
  • सभी पूछी गयी बेसिक जानकारी भरें।
  • अब लॉगिन डिटेल्ज़ जैसे कि – आवेदन संख्या और पासवर्ड के मदद से लॉगिन करें।
  • आवेदन पत्र में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरें और ध्यान रहे सभी जानकारी मान्य हो।
  • फ़ोटोग्राफ़, हस्ताक्षर या अन्य डॉक्युमेंट्स को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • अब, ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करें।
  • पूर्णतः भरने के बाद सभी विवरण को जाँच कर आवेदन पत्र जमा कर दें।
  • कॉन्फ़र्मेशन पेज को डाउनलोड करके इसके प्रिंटआउट रख लें।

Also Check:

JEE Main 2025 Application Correction

जानिए JEE Main 2025 परीक्षा पैटर्न में नए बड़े बदलाव

NTA ने JEE Main 2025 परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern) में कुछ नए बदलाव किए हैं, जो कि दोनो पेपर I और पेपर II पर लागू होंगे। जिसमें सभी वैकल्पिक प्रश्नों को हटा दिया गया है। सेक्शन B में अब केवल 5 प्रश्न होंगे और छात्रों को बिना किसी विकल्प के सभी 5 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।

पहले सेशन की परीक्षा समाप्त होने के बाद दूसरे सेशन के लिए आवेदन पत्र 31 जनवरी 2025 को जारी किए ज़ायेंगे और परीक्षा 1 से 8 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित होगी।

NTA के अनुसार, सेशन I की अंतिम तिथि किसी भी परिस्थिति में आगे नही बढ़ाई जाएगी। जो छात्र engineering colleges में प्रवेश लेना चाहते है, उनके पास यह आख़िरी मौक़ा है आवेदन करने के लिए।इसलिए सभी छात्र 22 नवम्बर 2024 से पहले अपना आवेदन पत्र जमा कर लें। JEE Main 2025 परीक्षा की ताज़ा जानकारी के लिए छात्र हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×
Please wait...