DU 2025 (दिल्ली यूनिवर्सिटी 2025): आवेदन से लेकर काउन्सलिंग की जानकारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) 2025 (CUET UG) के लिए आवेदन पत्र फरवरी 2025 में जारी किए जायेंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी उच्च अध्ययन करने के लिए एक प्रख्यात यूनिवर्सिटी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी में विभिन्न फैकल्टी है जिनमे अनेक स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रदान होता है।

डीयू के पाठ्यक्रमों में दाख़िला दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश-परीक्षा (DUET) से नही कराया जाएगा। वर्ष 2025 से DU में प्रवेश CUET (UG) और CUET (PG) के द्वारा होगा। छात्र इस लेख के द्वारा दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) प्रवेश 2025 से जुड़ी सभी जानकारी जान सकते है।

Get latest news & updates about Delhi University Admission 2025 via SMS and e-mail, by entering your details below:
Please wait...

दिल्ली यूनिवर्सिटी 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)

जो भी छात्र DU एवं उससे जुड़े कॉलेजो मे स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) मे प्रवेश लेना चाहते है उनके लिए नीचे परीक्षा से जुड़ी तिथियाँ (DU Exam dates) दी गयी है:

DU 2025 UG तिथियाँ (CUET परीक्षा द्वारा):

इवेंट्सतिथियाँ 2025
ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआतफरवरी 2025
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथिफरवरी 2025
प्रवेश पत्र जारीमई 2025
परीक्षा की तारीखमई 2025
उत्तर कुंजी जारीमई 2025 अंतिम सप्ताह
परीक्षाफल की घोषणाजून 2025
प्रथम प्रवेश सूची का प्रकाशनजून 2025

DU 2025 PG तिथियाँ (CUET PG परीक्षा द्वारा):

इवेंट्सतिथियाँ 2025
ऑनलाइन पंजीकरण की शुरुआतदिसम्बर 2024
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथिजनवरी 2025
परीक्षा की तारीखमार्च 2025
उत्तर कुंजी जारीमार्च/ अप्रैल 2025
परीक्षाफल घोषणाअप्रैल 2025
साक्षात्कार आदिअप्रैल 2025
प्रथम प्रवेश सूची का प्रकाशनमई/ जून 2025

दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) 2025 आवेदन पत्र

जो छात्र स्नातक (UG courses) के लिए आवेदन कर रहे है, जिसके लिए प्रवेश परीक्षा देना जरुरी है वे छात्र नीचे दी गयी आवेदन (DU 2025 Application Form) की प्रक्रिया देख सकते है:

  • छात्र आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भर सकते हैं|
  • जो छात्र UG/ PG कोर्स के लिए आवेदन करना चाहते है वे आवेदन-पत्र फरवरी 2025 से प्राप्त कर सकते है|
  • छात्र एक से अधिक कोर्स के लिए भी आवेदन कर सकते है लेकिन उन्हें प्रत्येक कोर्स के लिए अलग से आवेदन शुल्क देना होगा|
  • आवेदन पत्र मे छात्रों को अपनी स्कैन्ड पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, स्वयं प्रमाणित आईडी प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र एवं 10वीं पास प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा|
  • आवेदन-पत्र की प्रक्रिया तभी पूरी मानी जाएगी जब छात्र ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करेगा|

आवेदन शुल्क:

  • छात्र आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड से जमा करवा सकते है|
  • ऑनलाइन मोड से शुल्क जमा करने के लिए क्रेडिट कार्ड/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध होंगे।

CUET और पाठ्यक्रमों के लिए:

विषयों की संख्यासामान्य (UR)ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएसएसटी/एससी/पीडब्ल्यूबीडी/तीसरा लिंगभारत से बाहर के केंद्र
अधिकतम 3 विषयरु.750/-रु.700/-रु.650/-रु.3750/-
अधिकतम 7 विषयरु.1500/-रु.1400/-रु.1300/-रु.7500/-
अधिकतम 10 विषयरु.1750/-रु.1650/-रु.1550/-रु.11000/-

CUET पीजी पाठ्यक्रमों के लिए:

वर्गभारत में केन्द्र (अधिकतम 3 टेस्ट पेपर के लिए)भारत में केंद्र (पेपर के अनुसार)भारत से बाहर के केंद्र
सामान्य/अनारक्षितरु. 1000/-रु. 500/-रु. 5000/- (अधिकतम 3 पेपर के लिए)

रु. 1500/- (अधिकतम 1 पेपर के लिए)

सामान्य-ईडब्ल्यूएस/ओबीसी-एनसीएलरु. 800/-रु. 400/-
एससी/एसटी/तृतीय लिंगरु. 750/-रु. 400/-
दिव्यांगरु. 700/-रु. 400/-
दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए –  यहाँ  पर क्लिक करे 

DU 2025 पात्रता मानदंड (Eligibility)

छात्र यहाँ पर विभिन्न कोर्सेज के लिए पात्रता मापदंड (DU Eligibility Criteria) देख सकते हैं:

आयु सीमा:

दिल्ली यूनिवर्सिटी एवं अन्य इंस्टिट्यूट के द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर मे प्रवेश लेने के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गयी है| कुछ कोर्सेज के लिए आयु सीमा MCI, DCI, BCI, AICTE और NCTE के द्वारा तय की गयी है|

स्नातक (UG) कोर्सेज के लिए:

कोर्सेजयोग्यता पात्रता
बीएमएस/ बीए (ऑनर्स) व्यावसायिक अर्थशास्त्र/ बीबीए (एफआईए)छात्र 12वीं परीक्षा चार विषयों मे 60% अंको के साथ उत्तीण हो| आरक्षित वर्गों को 55% अंको के साथ उत्तीण होना चाहिए |

छात्रों को 12वीं  परीक्षा अंग्रेजी, गणित एवं एलेक्टिव विषयों की सूचि मे से किन्ही दो मे उत्तीण होना जरुरी है| एलेक्टिव विषय यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली से मान्य होने चाहिए|

जो छात्र अभी 12वीं कक्षा मे पढ़ रहे है वे भी आवेदन कर सकते है|

जिन छात्रों ने 2025 मे परीक्षा मे सुधार के लिए आवेदन किया है वे छात्र इस परीक्षा को नहीं दे सकते|

बीटेक (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एवं मैथमेटिकल इनोवेशन)छात्रों को 10+2 परीक्षा गणित विषय से उत्तीण करना होगा|

छात्रों को न्यूनतम 60% अंको चार विषयों मे (गणित के साथ), 54% ओबीसी, 57% पीडब्ल्यूडी/ सीडब्ल्यू एवं एससी / एसटी के लिए पासिंग अंक|

बीए (ऑनर्स) मानविकी एवं सामाजिक विज्ञानछात्रों को 10+2 परीक्षा उत्तीण करना होगा|

छात्रों को न्यूनतम 60% अंको चार विषयों मे (गणित के साथ), 54% ओबीसी, 57% पीडब्ल्यूडी/ सीडब्ल्यू एवं एससी / एसटी के लिए पासिंग अंक|

जो छात्र अभी 12वीं की कक्षा मे पढ़ रहे है वे भी आवेदन कर सकते है|

 

बैचलर ऑफ एलिमेंटरी एजुकेशन (B.EL.Ed)

छात्रों को 10+2 परीक्षा न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीण करना होगा|

जो छात्र अभी 12वीं की कक्षा मे पढ़ रहे है वे भी आवेदन कर सकते है|

बैचलर ऑफ साइंस शारीरिक शिक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा एवं खेल B.Sc. (P.E., H.E. & S.)छात्रों को 10+2 परीक्षा न्यूनतम 45% अंको के साथ उत्तीण करना होगा|

जो छात्र अभी 12वीं की कक्षा मे पढ़ रहे है वे भी आवेदन कर सकते है|

बीए(ऑनर्स) मल्टी मीडिया और मास कम्युनिकेशनछात्र को 12वीं कक्षा न्यूनतम 75% अंक के साथ उत्तीण होना आवश्यक है|

अंग्रेजी मे 85% अंक सामान्य वर्ग के लिए|

यह कोर्स केवल महिला वर्ग के लिए है|

स्नातकोत्तर (PG) कोर्सेज के लिए:

PG कोर्सेज के अंतर्गत सभी विषयों के लिए पात्रता मानदंड अलग है जो की इस प्रकार है:

कोर्सेजयोग्यता पात्रता
एम.टेक (माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स)छात्रों को एमएससी इलेक्ट्रॉनिक्स एवं एमएससी भौतिक विज्ञान न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीण होनी चाहिए|या बी.टेक/बी.ई. विद्युत/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार/ इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग न्यूनतम 60% अंक के साथ उत्तीण हो |
एमएससी भौतिक विज्ञानछात्र को बीएससी किसी भी सम्बंधित विषय मे एवं विज्ञान की किसी भी शाखा एवं  इंजीनियरिंग भौतिक विज्ञान और गणित विषय मे न्यूनतम 60% अंक (50% अंक बीएससी (ऑनर्स) के साथ उत्तीण होना आवश्यक हैं |
एम.कॉमछात्र को बीकॉम (ऑनर्स), बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र एवं बीकॉम एवं बीबीएस.बीबीए, बीबीए, बीआईएएफए एवं बीबीई डिग्री किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीण हो|
एमसीएछात्र की स्नातक की डिग्री (10+2+3 के स्तर मे) दिल्ली यूनिवर्सिटी से किसी एक पेपर मे मैथमेटिकल साइंसेज (मैथमेटिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, स्टेटिस्टिक्स, ऑपरेशनल रिसर्च) से उत्तीण हो|
एम.ए राजनीति विज्ञानछात्र को बी.ए डिग्री 50% अंक के साथ एवं कोई भी स्नातक की डिग्री (विज्ञान/कॉमर्स/इंजीनियरिंग आदि) 60% अंक के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से उत्तीण हो |
एलएलएमछात्र को 3 एवं 5 वर्षीय एलएलबी डिग्री 50% अंक (45% अंक ओबीसी/एससी/एसटी वर्ग के लिए) के साथ से उत्तीण करनी होगी|

DU 2025 परीक्षा का प्रारूप (Exam Pattern)

DU परीक्षा प्रारूप (Exam Pattern) सभी कोर्सेज के लिए विभिन्न होगा| हर विषय के लिए अलग प्रश्न पत्र बनाया जायेगा:

For UG (CUET Pattern)

  • परीक्षा का माध्यम: यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ के द्वारा कराई जाएगी|
  • विषयसभी कोर्सेज के लिए अलग प्रश्न पत्र होगा जिसमे विषय भी विभिन्न प्रकार के होंगे|
  • प्रश्नों के प्रकारUG एवं PG के लिए प्रश्न पत्रों मे वस्तुनिष्ट प्रश्न होंगे|
  • परीक्षा की अवधि: परीक्षा की अवधि (Slot I) के लिए 3 घंटे 15 मिनट की होगी और 3 घंटे 45 मिनट (Slot II) के लिए अवधि होगी |
  • मार्किंग स्कीम: स्नातक की परीक्षा के लिए प्रत्येक सही जवाब के लिए 5 अंक प्रदान किये जायगे और 1 अंक ग़लत जवाब के लिए काट दिया जाएगा |

For PG (CUET Pattern)

  • परीक्षा का माध्यम: यह परीक्षा ऑनलाइन मोड़ के माध्यम के द्वारा कराई जाएगी |
  • प्रश्न: प्रत्येक प्रश्न में 100 प्रश्न होगे।
  • परीक्षा की अवधि: परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी |
  • मार्किंग स्कीम: स्नातक की परीक्षा के लिए प्रत्येक सही जवाब के लिए 4 अंक प्रदान किये जाएगा।
  • नकारात्मक अंकन: UG कोर्सेज मे नेगेटिव मार्किंग की जाएगी| प्रत्येक गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जायेगा|

DU 2025 पाठ्यक्रम (Syllabus)

दिल्ली यूनिवर्सिटी के DUET (प्रवेश परीक्षा) के लिए पाठ्यक्रम (DU Syllabus) 11वीं एवं 12वीं के पाठ्यक्रम से तैयार किया जायेगा| स्नातकोत्तर (PG) प्रवेश परीक्षा के लिए पाठ्यक्रम दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्नातक (UG) पाठ्यक्रम को देखते हुए तैयार किया जायेगा | छात्रों को सूचित किया जाता है की यूनिवर्सिटी द्वारा बताए गये पाठ्यकर्म का पालन करे |

Also Check:

DU 2025 Preparation Tips

दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश पत्र 2025 (Admit Card)

दिल्ली यूनिवर्सिटी 2025 के लिए प्रवेश-पत्र (DU Admit Card) मई 2025 में जारी किए जायेंगे। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।| किसी भी छात्र को प्रवेश-पत्र पोस्ट द्वारा नहीं भेजे जायेंगे|

परीक्षा कक्ष मे छात्रों को अपने प्रवेश-पत्र के साथ एक पहचान पत्र भी लाना होगा| प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने से पूर्व छात्र अपने प्रवेश पत्र में दी गयी पूरी जानकरियो को ध्यानपूर्वक पढ़ ले।

दिल्ली यूनिवर्सिटी उत्तर कुंजी 2025 (Answer Key)

दिल्ली यूनिवर्सिटी 2025 की उत्तर कुंजी परीक्षा के बाद ऑनलाइन प्रकाशित कर दी जाएगी | छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते है|

इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षाफल के घोषित होने के 7 दिन बाद OMR शीट के लिए निवेदन कर सकता है| पेपर 1 के लिए छात्र को 500 रू का भुगतान करना होगा |

दिल्ली यूनिवर्सिटी परीक्षाफल 2025 (Result)

स्नातक (UG) एवं स्नातकोत्तर (PG) प्रवेश परीक्षा के लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी 2025 का परीक्षाफल (DU Result) जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह मे प्रकाशित किया जायेगा। जो छात्र लिखित परीक्षा के द्वारा चुनें गये है केवल उन्ही को इंटरव्यू एवं ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया जायेगा|

लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं ग्रुप डिस्कशन के आधार पर छात्रों की एक अलग से मेरिट सूचि तैयार की जाएगी|

दिल्ली यूनिवर्सिटी कट-ऑफ 2025 (Cut-Off)

दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रवेश के लिए कट-ऑफ (DU Cut Off) यूनिवर्सिटी द्वारा तय की जाएगी। DU 2025 की कट-ऑफ केवल स्नातक कोर्सेज के लिए जारी की जाएगी, इसके लिए प्रवेश परीक्षा नहीं करायी जाती है| कट-ऑफ 12वीं की परीक्षा के अंको के आधार पर तैयार की जाएगी|

जो भी छात्र कट-ऑफ अंक को प्राप्त कर लेगा केवल वही छात्र डीयू से जुड़े कॉलेजो मे प्रवेश लें सकते है|

दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश 2025 (Admission)

छात्रों को प्रवेश लिखित परीक्षा, इंटरव्यू एवं ग्रुप डिस्कशन मेरिट सूचि के आधार पर दिल्ली यूनिवर्सिटी मे प्रवेश (DU Admission) दिया जायेगा | बीएमएस/ बीए (ऑनर्स) व्यावसायिक अर्थशास्त्र/ बीबीए (एफआईए), आदि कोर्सेज मे प्रवेश लेने के लिए 85% वेटेज प्रवेश परीक्षा को एवं 15% वेटेज इंटरव्यू एवं ग्रुप डिस्कशन को दिया जायेगा |

सभी छात्र का काउन्सलिंग के समह अपने पूरे दस्तावेज़ो के साथ यूनिवर्सिटी में उपस्थित होना अनिवार्य है। छात्रों को अपना प्रवेश यूनिवर्सिटी में कन्फ़र्म करने के लिए अपनी कोर्स फ़ी का भुक्तान करना होगा।

अगर छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) प्रवेश 2025 से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहतें है तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें|

39 Comments

  1. Mam iss university me admission form kabh niklta hai plz tell me..

    Kyoki me abhi 12 th me study kar rha hu issliye mhuje abhi bta do form kabh niklega …

  2. Mam 12th PCB sae Kiya hae or ab UG m psychology sae karna hae or cuet manae psychology, biology, English sae Diya hae kya mara admission pls tell about m DU Delhi m ho sakta hae pls reply m~~~~~

  3. Mam Ham Arts se hai mam hame due me commerce se karna hai me English medium se hu par mhuje galti se arts se de diya tha so mhuje due se commerce se karna hai please mam I request you

      1. You must check the institute website to know the latest updates about it.

  4. DU UG admission k liye mne Simply B.A. program k liya kar diya apply but muje political honours me lena tha admission…

    Ab jo 3November ko khali sheet pe admission honge tb political honours me apply kr skte h kya..????

  5. University ki taraf se news hai ki purane bachho ko jinki study cmplete nhi ho payi unko fir se chance mil rha hai to.. Ap log please btaiye ki kis year tk allowed hai ye chance

  6. Mai apne bete ka addmission du k collage me maths hons me karana chahata hu. Kya karna hoga.

  7. Sir, hmko bA honour history se krna hai Mai Hindi medium se hu DU me admission kaise Lu please sir Puri jaankari de kaise kaise kya kru please sir

  8. Pg me addmission lena hai
    Jharkhand se hai
    Ham logo ko results 15/11/21
    Ko mile ga
    Kaya date registration ka
    Date aage mile ga

  9. Aur admission kaise hoga admission ki sari process bataiye aur main Hindi medium se a ka student hun kaise admission ho Delhi University mein aur kab form apply karenge kuchh bata sakte hain kya sar please bataiye

  10. मैं MA history se karna chahata hu university of Delhi se lekin m hindi medium ka student hu kya karu uchit slah de

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×
Please wait...