CG PET 2025 (छत्तीसगढ़ पी.ई.टी.) – आवेदन से काउन्सलिंग तक पूरी जानकारी

सी.जी. पी.ई.टी. 2025 परीक्षा जून 2025 में आयोजित की जाएगी। (छत्तीसगढ़ प्री-इंजीनियरिंग परीक्षा) एक राज्य स्तर की प्रवेश परीक्षा है| यह परीक्षा हर साल छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (CPEB) द्वारा करायी जाती है| प्रत्येक वर्ष अधिक संख्या में अभ्यर्थी इस परीक्षा मे भाग लेते है|

यह परीक्षा इंजीनियरिंग कोर्स मे प्रवेश देने के लिए आयोजित करायी जाती है जिसे सी.जी. व्यापम (CG Vyapam) के नाम से भी जाना जाता है| इस परीक्षा के द्वारा छात्र विभिन्न सरकारी एव गैर-सरकारी कॉलेजो के इंजीनियरिंग कोर्स में दाखिला ले सकते है| इस लेख मे CG PET 2025 (छत्तीसगढ़ पी.ई.टी) परीक्षा की महत्वपूर्ण तिथियाँ,  प्रवेश पत्र, परीक्षा का प्रारूप एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का सम्पूर्ण विवरण दे रहे हैं।

Get latest news & updates about CG PET 2025 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

CG PET परीक्षा तिथियाँ 2025

छात्र यहाँ CG PET 2025 की महत्वपूर्ण तिथियाँ (CG PET Exam Dates) देख सकते हैं:

कार्यक्रमतिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन आरम्भमार्च 2025
आवेदन तथा ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथिअप्रैल 2025
आवेदन पत्र सुधार प्रक्रियाअप्रैल 2025
प्रवेश पत्र की उपलब्धतामई 2025 के तीसरे सप्ताह
परीक्षा तिथिजून 2025
उत्तर कुंजी जारीजून 2025
उत्तर कुंजी में आपत्तिजुलाई 2025
परीक्षाफल घोषणा की तिथिजुलाई 2025
अंतिम उत्तर कुंजी जारीजुलाई 2025
काउंसलिंग की तिथिअगस्त 2025

CG PET आवेदन पत्र 2025

छात्रों को सूचित किया जाता है की आवेदन करने से पूर्व सूचना विवरणिका को ध्यान पूर्वक पढ़ लें:

  • आवेदन पत्र (CG PET Application Form) ऑनलाइन माध्यम के माध्यम से जारी किया जाएगा।
  • आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा मार्च 2025 से भरे जायेंगे।
  • यह अनिवार्य है की छात्र ऑनलाइन आवेदन करते समय अपना आधार कार्ड/पैन कार्ड संख्या (PAN)/ ड्राइविंग लाइसेंस संख्या आदि अवश्य भरें|
  • आवेदक को अपना रंगीन फ़ोटो (5 से.मी. चौडाई X 5 से.मी. लम्बाई) और हस्ताक्षर (JPEG) फॉर्मेट मे अपलोड करना होगा|
  • एक बार आवेदन पत्र जमा होने के बाद, छात्रों को सुधार करने की सुविधा भी दी जाएगी|
  • छात्रों को सूचित किया जाता है की वे अपने आवेदन पत्र को संभाल कर रखें।

आवेदन शुल्क:

  • सामान्य वर्ग के छात्रों को रु. 200/- का भुगतान करना होगा|
  • आरक्षित श्रेणी के छात्रों को रु. 100/- का भुगतान करना होगा|
  • अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क रु. 150/- होगा|
  • छत्तीसगढ़ के मूल निवासी द्वारा कोई शुल्क नही लिया जाएगा।
  • ऑनलाइन आवेदन शुल्क जमा करने के लिए ICICI और SBI बैंक की सुविधा ले सकते हैं|
Check here – CG PET 2025 आवेदन पत्र कैसे भरें

आवेदन करने के लिए पात्रता

छात्र आवेदन करने से पहले पात्रता (CG PET Eligibility Criteria) को अवश्य जाँच कर लें| आवेदन करने के लिए पात्रता नीचे दी गयी है:

  • राष्ट्रीयता: आवेदक भारतीय मूल का निवासी होना चहिये|
  • अधिवास पात्रता: आवेदक के पास छत्तीसगढ़ राज्य का अधिवास (Domicile)सर्टिफिकेट होना आवश्यक है|

शैक्षिक योग्यता:

इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम मे प्रवेश के लिए पात्रता:

  • शैक्षिक योग्यता: छात्रों को 12 परीक्षा को छत्तीसगढ़ बोर्ड या किसी अन्य बोर्ड से पास करनी होगी|
  • विषय: छात्रों को 12 परीक्षा को भौतिकी, गणित के साथ-साथ जीव विज्ञान/रसायन विज्ञान/जेव प्रोद्योगिकी के साथ उत्तीर्ण करनी होगी|
  • प्रतिशत मानदंड: परीक्षा मे शामिल होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 45% अंक (40% आरक्षित वर्गों के लिए) प्राप्त करना अनिवार्य है|
  • जो छात्र अभी 10+2 या समकक्ष कक्षा मे पड़ रहे है,वे भी इस परीक्षा को दे सकते है|

कृषि इंजीनियरिंग मे प्रवेश के लिए पात्रता:

  • आयु सीमा: प्रवेश के समय आवेदक की आयु 16 वर्ष (पूर्ण) होनी चाहिए|
  • शैक्षिक योग्यता: छात्रों को 10+2 परीक्षा को भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीण करनी होगी|
  • प्रतिशत मानदंड: छात्रों को न्यूनतम 50% अंक PCM और English के साथ उत्तीण करनी होगी (40% for SC/ST/OBC).
  • जो छात्र अभी 2025 मे 12th या समक्ष परीक्षा मे पड़ रहे है वे भी इस परीक्षा मे भाग ले सकते है|

CG PET 2025 परीक्षा का प्रारूप

छात्र यहाँ परीक्षा का प्रारूप (CG PET Exam Pattern) की पूरी जानकारी देख सकते है:

  • पालीयह परीक्षा दो पाली मे संपन्न की जाएगी| परीक्षा एक बार सुबह और दूसरी बार दोपहर मे करायी जाएगी|
  • प्रश्नों की संख्यापरीक्षा मे 150 प्रश्न पूछे जायेंगे|
  • प्रश्नों का प्रकार: प्रश्नपत्र मे बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे|
  • अंकन योजना: एक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जायेगा|
  • नकारात्मक अंकन:इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन नहीं किया जाएगा|
विषयप्रश्नों की संख्यापूर्ण अंक
भोतिक विज्ञान5050
रसायन विज्ञान5050
गणित5050
पूर्णांक150150

CG PET पाठ्यक्रम 2025

छत्तीसगढ़ पी.ई.टी का पाठ्यक्रम (CG PET Syllabus) CPEB के द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा | छात्र इस परीक्षा मे उत्तीर्ण होने के लिए 12 कक्षा के पाठ्यक्रम को अच्छी तरह से पढ़ ले| छात्र जिस पाठ्यक्रम मे प्रवेश लेने चाहता है उसके अनुसार वह पूछे जाने वाले विषयों की तैयारी कर सकता है| छात्रों को भौतिक, रसायन, गणित और अंग्रेजी के विषयों का अध्ययन करना होगा|

परीक्षा की तैयारी

  • परीक्षा की तैयारी(CG PET Preparation Tips) की लिए NCERT की क़िताबो से पढ़ सकते हैं|
  • सबसे पहले अपना पूर्ण पाठ्यकर्म जाँच ले और उस के अनुरूप पढ़ें|
  • छात्रों को निर्देश दिया जाते है की वह परीक्षा की तैयारी करने से पूर्व परीक्षा का प्रारूप जाँच लें|
  • एक सही समय सारणी को तैयार करे और उसके अनुसार अध्ययन करें|
  • पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अध्यन अवश्य करें|

CG PET प्रवेश पत्र 2025

छात्र प्रवेश पत्र को वेबसाइट के द्वारा डाउनलोड कर पाएँगे | छत्तीसगढ़ पी.ई.टी 2025 प्रवेश पत्र (CG PET Admit Card) जून 2025 से जारी किया जाएगा। परीक्षा केंद्र मे प्रवेश करने के लिए छात्रों को पहचान पत्र (Identity Card) दिखाना होगा| छात्र अपना प्रवेश पत्र अपनी पंजीकरण संख्या दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं| छात्रों को सूचित किया जाता है की अपने प्रवेश पत्र को काउंसलिंग प्रक्रिया तक सुरक्षित रखें|

CG PET उत्तर कुंजी 2025

परीक्षा के कुछ दिनों बाद छात्रों को उत्तर कुंजी उपलब्ध करा दी जाएगी। परीक्षा बोर्ड model answer key को वेबसाइट मे जारी करेंगें | उत्तर कुंजी (CG PET Answer Key) के माध्यम से आवेदक अपने उत्तरों का अनुमान लगा सकते है| उत्तर कुंजी जून 2025 से प्रकाशित कर दी जाएगी।

सीटों का आरक्षण (Seat Reservation)

वर्गआरक्षण (%)
सामान्य वर्ग42%
अनूसूचित जाति (SC)12%
अनूसूचित जनजाति (ST)32%
अन्य पिछड़ा वर्ग14%

CG PET परीक्षाफल 2025

छात्र सी.जी. पी.ई.टी. 2025 का परीक्षाफल (CG PET Result) ऑनलाइन माध्यम द्वारा वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है | छत्तीसगढ़ पी.ई.टी परीक्षाफल जुलाई 2025 मे जारी किए ज़ायेंगे। छात्र अपने परीक्षाफल को आगे आने वाली आगामी प्रवेश प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रखें| परीक्षाफल के आधार पर एक अलग मेरिट सूची तैयार की जाएगी|

Also Check:

CG PET 2025 Cut Off

CG PET काउंसलिंग 2025

सी.जी. पी.ई.टी. काउंसलिंग (CG PET Counsellingअगस्त 2025 से शुरू की जाएगी| काउंसलिंग के लिए छात्र वेबसाइट द्वारा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं| काउंसलिंग केवल ऑनलाइन माध्यम से ही करायी जायेगी| किसी भी छात्र को अलग से काउंसलिंग कॉल लैटर नहीं भेजा जायेगा| छात्रों को दस्तावेजों का सत्यापन करवाने के लिए स्वयं उपस्थित होना पड़ेगा|

काउंसलिंग के लिए जरुरी दस्तावेज:

  • सी.जी. पी.ई.टी. 2025 परीक्षा का प्रवेश-पत्र और परीक्षाफल |
  • 10वीं एवं 12वीं परीक्षा की मार्कशीट एव पासिंग सर्टिफिकेट |
  • मूल निवास प्रमाण पत्र |
  • श्रेणी प्रमाण पत्र |
  • PWD सर्टिफिकेट |
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ |

अगर छात्र छत्तीसगढ़ CG PET (सी.जी. पी.ई.टी.) 2025 सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहतें है तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें |

46 Comments

  1. Sir , what is the passing certificate. I don’t understand, I have character certificate and school leaving certificate and migration certificate

  2. Sar Mera admit card mein Naam Nohar Singh kosre hai aur marksheet Mein Naam Nohar Singh to kya main counselling mein reject ho jaunga

  3. Sir engineering karna or 3-4 year gap hai or general category aate hai or 12th me 45% se Kam aaye hai addmission mil sakta h ky?

  4. Sir ek doubt hai 12th me 45% se kam aaye hai or general category me aate hai to counseling me seat mil sakta hai ky?

    1. Counselling dates are not released yet. You must stay connected with us for the latest updates about the counselling.

      1. Kya other states ke students general category me cg PET EXAM de sakte हैंApplying candidate must be living in Chhattisgarh & be resident of that state.

    1. Counselling details for CG PET is not released yet. Be with us for the latest updates about the counselling.

  5. Please mujhe jis din pet counseling2022 shuru hoga us din 2 baar notification jarur bhejiyega

  6. Biology group wale PET exam de sakhte hai ki nahi agar de sakhte hai to kon kon sa subject exam mai rahega?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×
Please wait...