बिहार पॉलिटेक्निक (डी.सी.ई.सी.ई) 2025 (Bihar Poly-DCECE 2025) – हिंदी

बिहार पॉलीटेक्निक (DCECE) 2025 परीक्षा जून 2025 में आयोजित कराई जाएगी। DCECE बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड (BCECEB) द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। यह परीक्षा डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा (DCECE) के नाम से भी जाना जाता है।

इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से अनेक विध्यार्थियो का सिलेक्शन पॉलीटेक्निक इंजीनियरिंग (फ़ुल टाइम व पार्ट-टाइम), पैरा मेडिकल-डेंटल एवं पैरा मेडिकल कोर्सेज में होता है। इस प्रवेश परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को राज्य के सरकारी/ ग़ैर सरकारी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश मिलता है। इस लेख के माध्यम से विध्यार्थी बिहार पॉलीटेक्निक (DCECE) 2025 के बारे में पूरी जानकारी जान सकते है।

Get latest news & updates about Bihar Polytechnic 2025 via SMS and e-mail, by entering your details below: 
Please wait...

बिहार पॉलीटेक्निक (DCECE) 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ

उम्मीदवार DCECE की महत्वपूर्ण तिथियों (Exam dates) का पूरा विवरण नीचे देख सकते हैं:

Events Dates 
आवेदन प्रक्रिया शुरूमार्च 2025 दूसरा सप्ताह
आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथिमई 2025 दूसरा सप्ताह
आवेदन शुल्क का भुगतान (चालान द्वारा)मई 2025 तीसरा सप्ताह
आवेदन शुल्क का भुगतान (ऑनलाइन)मई 2025 तीसरा सप्ताह
आवेदन पत्र में सुधारजून 2025
प्रवेश पत्र जारीजून 2025 प्रथम सप्ताह
बिहार पॉलीटेक्निक 2025 परीक्षाजून 2025 तीसरा सप्ताह
बिहार पॉलीटेक्निक उत्तर कुंजीजुलाई 2025 प्रथम सप्ताह
परीक्षा परिणामजुलाई 2025 दूसरा सप्ताह
काउन्सलिंग प्रक्रियाअगस्त 2025 प्रथम सप्ताह

बिहार पॉलीटेक्निक (DCECE) 2025 आवेदन पत्र

बिहार पॉलिटेक्निक 2025 की पूरी आवेदन प्रक्रिया (Registration details) नीचे दिए गए सेक्शन में देख सकते है:

  • बिहार पॉलिटेक्निक 2025 आवेदन प्रक्रिया मार्च 2025 के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएगी।
  • उम्मीदवार ऑनलाइन वेब्सायट पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते है।
  • आवेदन पत्र भरने के लिए, छात्रों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  • पंजीकरण प्रक्रिया विभिन्न चरणों में होगी जैसे – ऑनलाइन आवेदन, व्यक्तिगत विवरण भरना , योग्यता विवरण भरना, शुल्क भुगतान और दस्तावेजों की अपलोडिंग।
  • उम्मीदवार आवेदन पत्र में सुधार (correction) भी कर सकते है। आवेदन में सुधार जून 2025 तक ही किया जा सकता है।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्र अपने जमा किए गए आवेदन पत्र का प्रिंट निकाल ले।

आवेदन शुल्क:

  • बिहार पॉलिटेक्निक आवेदन शुल्क छात्र ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है।
  • ऑनलाइन मोड़ – डेबिट/ क्रेडिट कार्ड व नेट बैंकिंग द्वारा आवेदन शुल्क जमा करें।
  • आवेदन शुल्क का विवरण पाठ्यक्रम अनुसार नीचे दिया गया है:
कोर्स                                       आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति
1Rs. 750Rs. 480
2Rs. 850Rs. 530
3Rs. 950Rs. 630
4Rs. 1150Rs. 750
Check Here – बिहार पॉलिटेक्निक 2025 आवेदन पत्र  कैसे भरें| 

बिहार पॉलीटेक्निक (DCECE) 2025 पात्रता मापदंड

छात्र DCECE 2025 की पात्रता मापदंड (Eligibility) नीचे दिए गये सेक्शन में देख सकते है:

PE (पॉलीटेक्निक एंजिनीरिंग):

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 35% अंकों के साथ 10वीं स्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदन करने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है।

PPE (पार्ट टाइम पॉलीटेक्निक एंजिनीरिंग):

  • उम्मीदवारों को दो साल के आईटीआई के साथ 10वीं स्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को 1 जुलाई 2025 तक 19 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए।

PMD (पैरा मेडिकल डेंटल मैट्रिक लेवल):

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं स्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के 10वी स्तर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व अंग्रेज़ी विषयों से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 15 – 30 वर्ष होनी चाहिए।

PM (पैरा मेडिकल इंटर्मीडीयट लेवल):

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 10वीं और 12वीं स्तर उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के 10वी और 12वीं स्तर भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित व अंग्रेज़ी विषयों से उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 17 – 32 वर्ष होनी चाहिए।

बिहार पॉलीटेक्निक (DCECE) 2025 परीक्षा प्रारूप

छात्र परीक्षा का पूर्ण प्रारूप (Exam Pattern) नीचे दिए गये सेक्शन में देख सकते है:

  • प्रश्न प्रकार: पेपर में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होंगे।
  • परीक्षा मोड: पेपर ऑफ़्लाइन मोड़ द्वारा आयोजित किया जाएगा।
  • प्रश्न संख्या: परीक्षा में कुल 90 प्रश्न पूछे जाएँगे।
  • भाषा: पेपर अंग्रेज़ी व हिंदी भाषा में उपलब्ध होगा।
  • समह: परीक्षा 2 घंटे 15 मिनट की होगी।
  • अंकन पैटर्न: प्रत्येक सही उत्तर के लिए 5 अंक दिए जाएँगे। प्रत्येक ग़लत उत्तर के 1 अंक काटे जाएँगे।

पी../पी.पी.. (PE/ PPE):

विषयप्रश्नों की संख्यापूर्णांक
रसायन विज्ञान30150
भौतिक विज्ञान30150
गणित30150
पूर्णांक90450

पी.एम. (PM):

विषयप्रश्नों की संख्यापूर्णांक
सामान्य विज्ञान (भौतिक, रसायन, जीव-विज्ञान)25125
नूमेरीकल एबिलिटी1575
अंग्रेज़ी1575
हिंदी1575
सामान्य ज्ञान20100
पूर्णांक90450

पी.एम.डी. (PMD):

विषयप्रश्नों की संख्यापूर्णांक
रसायन20100
भौतिक20100
गणित1050
जीव-विज्ञान1050
अंग्रेजी1050
हिंदी1050
सामान्य विज्ञान1050
पूर्णांक90450

बिहार पॉलीटेक्निक (DCECE) 2025 पाठ्यक्रम

छात्र DCECE 2025 का पाठ्यक्रम (Syllabus) बिहार बोर्ड की वेब्सायट पर ऑनलाइन देख सकते है। बिहार पॉलीटेक्निक 2025 की परीक्षा में प्रश्न विभिन्न विषयों से पूछे जाएँगे जैसे – रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, सामान्य विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी, सामान्य ज्ञान एवं जीवविज्ञान आदि।

बिहार पॉलीटेक्निक की परीक्षा में प्रश्न 10वी कक्षा लेवल के पाठ्यक्रम से ही पूछे जाएँगे। अंतः उम्मीदवार 10वी लेवल के syllabus को ध्यान रखते हुए परीक्षा की तैयारी कर सकते है।

परीक्षा की तैयारी (Preparation Tips)

छात्र नीचे दिए गए तैयारी युक्तियो (Preparation Tips) के ज़रिए अपनी परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते है:

  • उम्मीदवार सबसे पहले अपनी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पूर्व पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न के बारे पूरी तरह जाँच कर ले.
  • छात्र परीक्षा की तैयारी के दौरान नोटस तैयार करें और इन नोटस का उपयोग अध्यन्न के लिए करे।
  • विध्यार्थी अपनी तैयारी कुछ समह पूर्व शुरू कर दे ताकि उन्हें अध्यन्न का पूरा समह मिले।
  • उम्मीदवार ऑनलाइन उपलब्ध पुस्तकों का उपयोग करे व माक टेस्ट भी अटेंड करे।

Also Check:

DCECE Books

बिहार पॉलीटेक्निक (DCECE) 2025 प्रवेश पत्र

बिहार बोर्ड DCECE 2025 का प्रवेश पत्र जून 2025 प्रथम सप्ताह से जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन वेब्सायट द्वारा डाउनलोड कर सकते है। यह प्रवेश पत्र ऑनलाइन परीक्षा दिवस तक उपलब्ध होंगे।

परीक्षा के दिन छात्रों का प्रवेश पत्र लेजाना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र में छात्रों को परीक्षा की पूर्ण जानकारी प्रदान की होगी जैसे – परीक्षा की तिथि, समह, वार, जगह आदि। इसके अलावा छात्रों को परीक्षा के नियम व अनिवार्य दस्तावेज़ो के बारे में भी बताया जाएगा।

बिहार पॉलीटेक्निक (DCECE) 2025 उत्तर कुंजी

बिहार बोर्ड DCECE 2025 की उत्तर कुंजी जुलाई 2025 प्रथम सप्ताह में जारी होगी। उम्मीदवार उत्तर कुंजी ऑनलाइन वेब्सायट से डाउनलोड कर सकते है। यह प्रवेश पत्र के सफलतापूर्वक संचालित होने के कुछ दिन बाद ऑनलाइन वेब्सायट पर उपलब्ध करायी जाएगी।

उत्तर कुंजी के माध्यम से छात्र परीक्षा में दिए गए प्रश्नो के उत्तर जान सकते है। हर विषये के लिए अलग अलग उत्तर कुंजी प्रदान की जाएगी। छात्र अनेक विषयों के लिए उत्तर कुंजी ऑनलाइन pdf फ़ॉर्मैट में डाउनलोड प्राप्त कर सकते है।

बिहार पॉलीटेक्निक (DCECE) 2025 परीक्षा परिणाम

छात्र बिहार पॉलीटेक्निक DCECE 2025 का परीक्षाफल जुलाई 2025 दूसरा सप्ताह से चेक कर सकते है। परीक्षाफल प्राप्त करने के लिए छात्रों को अपनी डिटेल्ज़ वेब्सायट पर सब्मिट करनी होगी। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी।

जिन छात्रों का नाम मेरिट सूची पर दिया जाएगा, वह काउन्सलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। अलग अलग विषयों के अनुसार मेरिट सूची जारी की जाएगी और वेब्सायट पर अपलोड की जाएगी।

बिहार पॉलीटेक्निक (DCECE) 2025 काउन्सलिंग

DCECE 2025 की काउन्सलिंग अगस्त 2025 प्रथम सप्ताह से शुरू होगी। काउन्सलिंग की पूर्ण जानकारी उम्मीदवारों को बिहार बोर्ड की वेब्सायट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। जिन छात्रों का नाम मेरिट सूची पर दिया जाएगा, केवल वे ही काउन्सलिंग में भाग लेने के लिए सक्षम होंगे।

काउन्सलिंग प्रक्रिया विभिन्न चरणो में आयोजित करायी जाएगी। इस दौरान छात्रों के दस्तावेज़ो का भी सत्यापन होगा। जो छात्र सफलतापूर्वक काउन्सलिंग प्रक्रिया क्वालिफ़ाई कर लेंगे वह अनेक पॉलीटेक्निक संस्थानो में प्रवेश के लिए सक्षम होंगे।

यदि छात्र बिहार पॉलीटेक्निक (DCECE) 2025 के संबंध में कोई अन्य जानकारी जानना चाहते है, तो वह नीचे दिए गए कामेंट्स सेक्शन में पूछ सकते हैं

39 Comments

  1. Hello sir ji ham polytechnic karna chata hua but mere ko kuch malu nahi hai ushke bare me koi help chahiye sir ji

    1. Bihar Polytechnic 2022 Admit Card is releasing on 29th June 2022. Exam will be held on 9th July 2022 for PE & PPE and 10th July 2022 for PM & PMM courses.

    1. We will let you know as soon as authority will release anything on this regards, till then stay tuned and keep checking our article regularly for latest updates.

  2. Hallo ,sir

    Bihar polytechnic examination 2021 kab se shuru hoga koe date final huaa hai .sir

    Please, canfrom date bataye .

    1. Authority still didn’t have decide and confirm dates for the Bihar Polytechnic 2021 but we will let you know whenever authority will release anything on this regards, till then stay tuned and keep checking our articles regularly for latest updates.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
×
Please wait...