BCECE 2025 (बी. सी. ई. सी. ई) परीक्षा जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी। BCECE को बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा (BCECE 2025) के नाम से जाना जाता है।यह एक प्रसिद्ध राज्य स्तरीय परीक्षा है जिसका आयोजन बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पार्षद (BCECEB बोर्ड) द्वारा कराया जाता है।
BCECE परीक्षा एक भाग में आयोजित करायी जाती है।इस परीक्षा के द्वारा, छात्र कृषि, प्रोद्योगिकी तथा अन्य स्नातक कोर्स में प्रवेश प्राप्त होता है।इस लेख में BCECE 2025 (बी. सी. ई. सी. ई) परीक्षा के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी गयी हैं।
BCECE 2025 महत्वपूर्ण तिथियाँ
यहाँ पर BCECE 2025 परीक्षा की तिथियाँ (Exam Dates) दी हुई हैं:
कार्यक्रम | तिथियाँ 2025 |
आवेदन पत्र आरम्भ | मई 2025 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | मई के अंतिम सप्ताह 2025 |
ऑनलाइन माध्यम द्वारा शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि | जून के पहले सप्ताह 2025 |
आवेदन पत्र में सुधार | जून के पहले सप्ताह 2025 |
प्रवेश पत्र जारी | जून के अंतिम सप्ताह 2025 |
परीक्षा तिथि | जुलाई 2025 |
परीक्षाफल की घोषणा | अगस्त 2025 |
काउन्सलिंग आरम्भ | सितम्बर 2025 |
BCECE आवेदन पत्र 2025
बीसीईसीई 2025 आवेदन पत्र के बारे में महत्वपूर्ण पूरी जानकारी निम्नलिखित है :
- BCECE आवेदन पत्र 2025 (BCECE Application Form) मई 2025 से उपलब्ध कराए ज़ायेंगे।
- अभ्यर्थी आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम द्वारा BCECE की वेबसाइट से भर पायेंगे।
- आवेदन पत्र के दो भाग होंगे जैसे भाग-1 तथा भाग-2।
- छात्र आवेदन पत्र में सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- आवेदन पत्र में स्कैन किये हुए फोटोग्राफ तथा हस्ताक्षर अपलोड होंगें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से होगा।
- आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाले और भविष्य के लिए सुरक्षित कर ले।
आवेदन शुल्क:
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट तथा क्रेडिट कार्ड और UPI के द्वारा करना होगा। आवेदन शुल्क अभ्यर्थी द्वारा चुने गये विषय तथा उनके वर्गों के अनुसार निर्धारित होगा।
Stream/ Group | SC/ST | General/BC & OBC |
PCB/ PCM/ CBA/ MBA/ MCA & PCA | Rs. 500 | Rs. 1000 |
PCMB | Rs. 550 | Rs. 1100 |
आवेदन पत्र में सुधार:
BCECEB बोर्ड आवेदन पत्र में सुधार (Application Correction) के लिए छात्रों को एक बार अवसर प्रदान करेगा। छात्रों को आवेदन पत्र में सुधार केवल दिए हुए समय में ही करना होगा।आवेदन पत्र में सुधार प्रक्रिया जून 2025 के पहले सप्ताह से आरम्भ होगी।
आवेदन करने के लिए पात्रता
छात्र परीक्षा पात्रता (BCECE Eligibility) के पूरी जानकारी यहाँ देख सकते है:
- राष्ट्रीयता: छात्र एक भारतीय नागरिक हो तथा बिहार राज्य का स्थायी निवासी हो।
- आयु सीमा: छात्र को 17 वर्ष की आयु 31 दिसम्बर 2025 तक पूरी करनी आवश्यक है। इंजीनियरिंग कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए कोई न्यूनतम आयु सीमा नहीं होगी।
- शैक्षिक योग्यता: छात्रों को 12 तथा समकक्ष परीक्षा को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड के द्वारा उत्तीर्ण करना आवश्यक है| इंजीनियरिंग कोर्स के लिए गणित तथा भौतिकी विषय होना अनिवार्य होगा।
- प्रतिशत मानदंड:12 तथा समकक्ष परीक्षा में सामान्य छात्रों को 45% अंक तथा आरक्षित श्रेणी के छात्रों को 40% अंक लाना अनिवार्य होगा।
BCECE परीक्षा का प्रारूप
परीक्षा का पारूप (BCECE Exam Pattern) की पूरी जानकारी नीचे दी गयी हैं।
- चरण: यह परीक्षा एक चरण मे करायी जाएगी।
- विषय: इस परीक्षा में रसायनशास्त्र, भौतिकी, गणित / जीवविज्ञान विषयों से प्रश्न पूछे जाएँगे।
- परीक्षा अवधि: प्र्श्न पत्र हल करने के लिए छात्रों को कुल 90 मिनट का समय दिया जाएगा ।
- प्रश्नों का प्रकार: प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएँगे।
- अंकन योजना: हर सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाएँगे।
- नकारात्मक अंकन: प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काट दिया जाएगा।
विषय | प्रश्नो की संख्या | अंक |
भौतिकी | 100 | 400 |
रसायनशास्त्र | 100 | 400 |
गणित / जीवविज्ञान | 100 | 400 |
BCECE पाठ्यक्रम
छात्रों को परीक्षा की तैयारी निर्धारित किये हुए पाठ्यक्रम (BCECE syllabus) के अनुसार ही करनी चाहिए। BCECE परीक्षा में भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित / जीवविज्ञान इन विषयों से प्रश्न आएंगे। BCECE परीक्षा में इंटरमीडिएट (12) और समकक्ष परीक्षा के पाठ्यक्रम से प्रश्न पूछे जाएँगे।BCECE परीक्षा का पाठ्यक्रम छात्र इन्फ़र्मेशन बुलेटिन द्वारा देख सकते है।
परीक्षा की तैयारी
- छात्रों को परीक्षा की तैयारी (BCECE Preparation) के लिए पाठ्यक्रम के अनुसार पड़ना चाहिए।
- परीक्षा के लिए सही पुस्तकों तथा पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र को हल करें।
- परीक्षा की तैयारी के लिए एक उपयुक्त समय सारणी बनाए तथा उसके अनुसार तैयारी करें।
- कठिन विषयों को ज्यादा समय देकर उनकी सही से तैयारी करें।
- परीक्षा की तैयारी के समय अपनी सेहत का जरुर ध्यान रखें तथा योग आदि करें।
- परीक्षा की तैयारी को लेकर तनाव न रखें तथा सही से तैयारी करें।
Also Check:
BCECE प्रवेश पत्र 2025
छात्र BCECE परीक्षा के प्रवेश पत्र (BCECE Admit Card) जून 2025 के अंतिम सप्ताह से डाउनलोड कर पायेंगे। प्रवेश पत्र वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होगा। प्रवेश पत्र में छात्र तथा परीक्षा के बारे में विवरण लिखा होगा जैसे परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथि तथा समय आदि।बिना प्रवेश पत्र के छात्रों को परीक्षा केंद्र में आने की अनुमति नहीं होगी।
BCECE 2025 उत्तर कुंजी
BCECE 2025 Answer Key परीक्षा पूर्ण होने के बाद जारी कर दी जाएगी। उत्तर कुंजी जुलाई 2025 में जारी कर दी जाएगी। छात्र उत्तर कुंजी को ऑनलाइन माध्यम से देख सकते हैं। उत्तर कुंजी में सभी प्रश्नों के सही उत्तर निहित होंगे। जिसके द्वारा छात्र अपने मार्क्स जाँच सकते हैं।
BCECE परीक्षा फल 2025
BCECE परीक्षा फल (BCECE Result 2025) ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट में घोषित कर दिए गये है ।BCECE परीक्षा का परीक्षा फल अगस्त 2025 में जारी कर दिया गया है ।छात्र परीक्षा फल की फोटोकॉपी अपने पास प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण होने तक सुरक्षित रखें।
Also Check:
BCECE काउंसलिंग 2025
छात्र जो परीक्षा उत्तीर्ण करेंगे वे छात्र BCECE काउंसलिंग (BCECE Counselling 2025) में सम्मिलित होंगे।काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।पंजीकरण के बाद छात्रों को ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश के लिए कॉलेजों तथा कोर्स के विकल्प भरने होंगे।प्रवेश के लिए सीटो का आवंटन छात्रों का परीक्षा में प्राप्त अंक, भरे हुए विकल्प तथा कॉलेजों में उपलब्ध सीटो के आधार पर होगा।सीट आवंटित होने के बाद, छात्र को आवंटित कॉलेज में जरूरी दस्तावेज तथा शुल्क के साथ प्रवेश प्रक्रिया को पूर्ण करने जाना होगा।
अगर छात्र BCECE 2025 (बी. सी. ई. सी. ई) से सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे दिए गए बॉक्स मे अपना प्रश्न लिखें |
Mujhe pata nahi hai sir mop up offline iti ka addmission date kab se kab tak hai mop up round
You are advised to contact the officials regarding this query.
Bcece 2024ka bsc nursing,B pharma,Bsc Ag ka counselling kb se hoga.Bechlor of engineering ka to ho gaya h
Pls confirm date for advise me
It will be updated in our article when dates will be out officially.
Mera counseling nhi hua h phir se counseling ho sakta h
You are advised to contact officials for same.
Counselling ke kitna din baad admission hota hai collage me
Authority will provide admission details few days after the allotment.
Sir b pharma ka entrance exam ka book Bataie
You must check for the best books online on internet or ask experts.
Sir mera bsc nursing ka counselling miss ho gaye Kya kare sir please aap bataeye
You are advised to ask the authority regarding this query.
Mera caunslling chuut gaya hai kay kera please
You must contact the authority regarding this query.